केरल में H5N1 एवियन इन्फ्लुएंजा वायरस की पुष्टि

केरल में कोट्टयम जिले के अरपुक्करा (Aarppookkara), वेच्चूर (Vechchoor) और निंदूर (Neendoor) क्षेत्रों में H5N1 एवियन इन्फ्लुएंजा वायरस की पुष्टि हुई है। इन क्षेत्रों में कई पक्षियों के मृत पाए जाने के बाद इनके नमूने भोपाल में राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान, परीक्षण के लिए भेजे गए थे। जिले के अधिकारियों ने बताया कि प्रभावित क्षेत्र में एक किलोमीटर के दायरे में सात हजार से अधिक पक्षियों को मारा जाएगा। कोट्टयम, वैकोम (Vaikom), इत्तूमनूर (Eattumanoor) नगरपालिकाओं और आसपास की बारह ग्राम पंचायतों में सोमवार तक पक्षियों की बिक्री और उन्‍हें लाने-ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.