*ग्राम अंधारिया में चल रही भव्य श्री शिवमहापुराण कथा संपन्न, हुआ महाप्रसादी का वितरण*

 

आमला ब्लाक के ग्राम अंधारिया में नव दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा महाप्रसादी वितरण के साथ संपन्न हुई। ग्राम अंधारिया में छिंदवाड़ा से पधारे पं. श्री जुगलकिशोर दुबे के मुखारबिंद से सैकड़ों धर्म प्रेमी जनता ने शिव महापुराण के विभिन्न प्रसंगों का भावपूर्ण जीवंत वृतांत ग्रहण किया। शिवपुराण कथा के दौरान आमला सारणी विधायक डा योगेश पंडाग्रे भी सम्मिलित हुए एवम व्यास पीठ का पूजन कर पूज्यपं. श्री जुगलकिशोर दुबे जी से आशीर्वाद प्राप्त किया। अपने संबोधन में विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने अंधारिया की धर्म प्रेमी जनता की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हए कहा की धर्म से ही जनकल्याण, अंत्योदय एवम कुशल शासन की प्रेरणा मिलती है। धर्म ही हमे जीवन में कर्म की शक्ति की शक्ति प्राप्त होती है

ग्राम बड़ी संख्या में महिलाओं के द्वारा नवदिवसी शिव पुराण के दौरान पार्थिव शिवलिंग का निर्माण अभिषेक विधिवत पूजन किया । गया के कामदेव भस्म की कथा और पार्वती जी की तपस्या और शिव पार्वती विवाह की कथा का रसास्वादन कराया।
पंडित जी ने कहा कि जीवन में समस्याओं से व्यक्ति को घबराना नहीं चाहिए क्योंकि दुख के बाद सुख भी आता है इसलिए दुख के समय धैर्य रखते हुए कठिन समय को पार करके सुख का अनुभव करे। समापन कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री हरी यादव, भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री नरेंद्र गढ़ेकर, जनपद पंचायत अध्यक्ष आमला गणेश यादव,भाजपा मंडल महामंत्री श्री प्रदीप ठाकुर , सोसल मीडिया प्रभारी गोपेन्द्र बघेल, लखन यादव,धर्मेंद्र गोचर , नरेंद्र प्रसाद सोनी , घनीराम गढ़ेकर , जोहरी वाडिवा , शेखर पंडाग्रे ,जगदीश राठौर , अनिल सोनारे जी, प्रवीण चौहान, अखिलेश झाड़े, मनोज गड़ेकर कार्तिक राम बरपेटे सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और शिव महापुराण कथा सुनने बाहर से आए हुए गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे

Get real time updates directly on you device, subscribe now.