*Ghoradongri Municipal Council’s swearing-in ceremony tomorrow Location City Council Courtyard at 1 pm :घोड़ाडोंगरी नगर परिषद का कल शपथ ग्रहण समारोह दोपहर 1 बजे स्थान नगर परिषद प्रांगण*

घोड़ाडोंगरी नगर परिषद का कल शपथ ग्रहण समारोह
दोपहर 1 बजे स्थान नगर परिषद प्रांगण

निर्वाचन की तारीख से तीन माह के भीतर शपथ लेना अनिवार्य: राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राकेश सिंह ने बताया है कि- ” मध्य प्रदेश नगरपालिक निगम अधिनियम में नगरपालिक निगम के महापौर तथा प्रत्येक पार्षद को निगम के प्रथम सम्मिलन में अध्यक्ष के चुनाव में भाग लेने के पूर्व या अपना पद ग्रहण करने के पहले राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्राधिकृत अधिकारी के समक्ष निर्धारित प्रारूप में शपथ या प्रतिज्ञान पर हस्ताक्षर करना होगा. यदि नगरपालिक निगम का महापौर या पार्षद शपथ नहीं लेता है, तो यह समझा जाएगा कि ऐसे महापौर और पार्षद ने अपना पद ग्रहण नहीं किया हैयदि कोई महापौर या पार्षद अपने निर्वाचन के दिनांक से तीन माह के भीतर शपथ नहीं लेता है तो उसका स्थान स्वत: रिक्त समझा जाएगा”

Get real time updates directly on you device, subscribe now.