निशुल्क उपचार सुविद्या : स्पाइन स्कैनिंग, 6 लेवल इंटेंसिटी, 12 मसाज, स्मार्ट डिजाइन, सेराजेम साउंड थेरेपी के माध्यम से मुफ्त सेवा दी जा रही है

भोपाल।  भोपाल नेहरु नगर स्थित सेराजेम सेंटर में जानकारी लेने गये जहां पर उन्हें जानकारी प्राप्त हुई कि सेराजेम एक दक्षिण कोरियाई कंपनी है जो एक्सपेरिएंस मार्केटिंग के माध्यम से दुनिया में 22 वषों से और भारत में 16 वर्षों से काम कर रही है।

बहुत सारे लोगों ने सेराजेम के साथ एक नये जीवन की शुरुआत की है। सेराजेम का प्रमुख प्रोडक्ट मास्टर v3 एक थर्मल मसाजर है, जो ओरिएंटल मेडिकल साइंस और वेस्टर्न मेडिकल साइंस का संयोजन है।

होली पर सभी थानों को दिये निर्देश – त्योहारों पर महिलाओं से अभद्रता करने वालों पर करें कठोर कार्रवाई : डीजीपी

संचालित केंद्र में बताया गया कि यहां रीढ़ की हड्डी जो मानव की जड़ है जो सेराजेम थेरेपी मास्टर v3 हमारे स्वास्थ्य का प्रबंधन व मैनेजमेंट करता है। यह उपयोगकर्ता के अनुकूलित स्पाइनल स्कैनिंग मसाज और 65 डिग्री तक गर्मी प्रदान करता है। सेराजेम प्रोडक्ट के प्रभाव का अनुभव के लिए कृपया सेराजेम की तकनीकों के साथ अपना खोया सेहत पायें।

आयुष्मान भारत योजना से संबद्ध अस्पतालों की सूची जानने के लिए अपनाएं ये प्रक्रिया

यहां पर सभी गरीब महिलाओं एवं पुरुषों को प्रति दिन निशुल्क और बिना कोई पेपर आदि लिए सेवा प्रदान की जाती है। समस्त गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों को बड़ी संख्या में स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है। यहां पर सेवा टीम के द्वारा बताता है कि हमारे यहां सुबह 7 :30 से शाम 4 :30 तक सभी लोगों को उनके बीमारी से मुक्ति के लिए स्पेशल फंक्शन जैसे स्पाइन स्कैनिंग, 6 लेवल इंटेंसिटी, 12 मसाज, स्मार्ट डिजाइन, सेराजेम साउंड थेरेपी के माध्यम से रोग मुक्त होने की सेवा दी जा रही है।

कबीर मिशन समाचार पत्र के सहसंपादक एवं समाजसेवी मूलचन्द मेधोनिया ने सभी भोपाल और प्रदेश के गरीबों से अपील की है कि जो भी इलाज के लिए बडे-बडे अस्पतालों और डॉक्टरों के चक्कर में पड़े हुए हैं उन्हें यहाँ आकर इलाज की मुफ्त सेवा का लाभ उठाना चाहिए। गरीब लोग अपनी छोटी – छोटी बीमारी का सही उपचार न कराने से परेशान है।

भगोरिया मेले की रही धूम ग्रामीणों से लेकर विधायक तक पहुंचे : देखे वीडियो भी

सरकारी योजनाओं के चक्कर काटते – काटते लोग ही इस दुनिया से निकल जाते हैं। मूलचन्द मेधोनिया पत्रकार ने सभी मरीजों की सहायता के लिए अपना मोबाइल 8878054839 से सम्पर्क करने एवं अन्य जानकारी लेने का अनुरोध किया है। सभी स्वास्थ्य और निरोगी हो।

अर्थाभाव में जीवन यापन करने वाले लोगों को निशुल्क उपचार लेना चाहिए। वहां सेन्टर पर देखा गया कि सभी वर्गों के लोग इलाज करा रहे है, और ठीक हो रहे हैं। लेकिन गरीबों को जानकारी के अभाव है। अतः सभी रोगी स्वास्थ्य लाभ जरुर लें।

किरायेदार ने बनाया था पत्नी एवम भतीजी का नहाते समय वीडियो करता था ब्लैकमेल 08 वर्ष पुराने सनसनीखेज अंधेकत्ल का खुलासा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.