विकासखंड स्तर पर निशुल्क आयुष मेलों का आयोजन 5 फरवरी को

 

 

*राष्ट्रीय आयुष मिशन योजना अंतर्गत एवं आयुष विभाग के तत्वावधान में 05 फरवरी को प्रात: 10 बजे से 4 बजे तक आयुष विभाग बैतूल द्वारा विकासखंड स्तर पर नि:शुल्क आयुष मेला आयोजित किए जाएंगे।*

*जिला आयुष अधिकारी डॉ. एएम बरडे से प्राप्त जानकारी के अनुसार आयुष मेले में आयुर्वेद एवं होम्योपैथी चिकित्सा से नि:शुल्क चिकित्सीय परामर्श एवं औषधी वितरण किया जाएगा। इसके अलावा आयुष मेले में वात रोग , संधिवात , गाठियावात , रक्ताल्पता , चर्म रोग , पेट के रोग , पुरुष संबंधी रोग ( धातुक्षय , दुर्बलता ) , महिलाओं संबंधी रोग ( श्वेत प्रदर , रक्तप्रदर , स्त्री यौन संबंधी रोग ) एवं असंचारी रोग ( मधुमेह , बबासीर , अर्श ) आदि अन्य रोगों का परीक्षण कर चिकित्सीय परामर्श किया जायेगा। साथ ही आयुष विभाग की विभिन्न योजनाओं कि जानकारी देवरण्य योजना, कुपोषण निवारण कार्यक्रम, आयुष क्योर एप्प, हेल्थ एन्ड वेलनेस सेंटर की जानकारी, योग प्रशिक्षकों द्वारा योगाभ्यास एवं देवरण्य योजना के अंतर्गत औषधीय पौधों का वितरण किया जायेगा ।*

*इन स्थानों पर आयोजित होंगे आयुष मेले*

 

*आयुष विभाग द्वारा धामनगांव विकासखंड भैंसदेही, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभातपट्टन, श्री क्षेत्र बैतूल रोड मंगलवार बाजार मुलताई, फॉरेस्ट नाका मेनरोड बस स्टैंड पाढर, विकासखंड घोड़ाडोंगरी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिचोली, शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल ग्राउंड दामजीपुरा विकासखंड भीमपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर, शासकीय सिविल अस्पताल परिसर आमला, सेंट्रल बैंक के पास बस स्टैंड माण्डवी विकासखंड आठनेर, गांधी चौक मेन रोड खेड़ीसांवलीगढ़, विकासखंड बैतूल में नि:शुल्क आयुष मेले आयोजित किए जाएंगे।*

Get real time updates directly on you device, subscribe now.