*वन विभाग ने किया अनुभूति केंप का आयोजन* *बच्चों को वन भ्रमण कराकर पेड़ पौधों से परिचित कराया*

 

*जितेन्द्र निगम -चिचोली*

*पश्चिम सामान्य वनमंडल के वन मंडलाधिकारी वरुण यादव के निर्देशन और एसडीओ गौरव मिश्र के मार्गदर्शन मे अनुभूति कैंप का आयोजन चिचोली परिक्षेत्र अंतर्गत झिरनाधाम रतनपुर मे किया गया. इस कार्यक्रम मे शासकीय कन्या हायर सेकंडरी स्कूल भीमपुर और शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल भीमपुर से 150 से अधिक छात्र और छात्राए शामिल हुए. सभी बच्चों को जंगल की सेर कराई गई. कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष भीमपुर भैयालाल इरपाचे, मंडल अध्यक्ष रतनपुर, तेंदूपत्ता लघु वनोपज संघ पश्चिम बेतूल वनमण्डल के अध्यक्ष मनोरी परते, सरपंच, उपसरपंच एवं सुरक्षा समिति अध्यक्ष, अनुभूति प्रेरक बी. आर. भोरपी, उपवनमंडल अधिकारी तावड़ी शिवकुमार अवस्थी , परिक्षेत्र अधिकारी रवि सिंह एवं परिक्षेत्र चिचोली का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा.*

*भ्रमण दौरान बच्चों को पेड़ पौधों, वन्यप्राणी संरक्षण और एनुअल रिंग के माध्यम से पेड़ की आयु, पी आई पी के माध्यम से जंगली जानवर को पहचानना बताया गया. इसके बाद चित्रकला और प्रश्नोत्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमे प्रथम द्वितीय एवं तृतीय आने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया . अंत में वन और वन्यप्राणियो की सुरक्षा की शपथ दिलाई गई.*

*नवाचार में इस वर्ष प्रो प्लैनेट पीपल की महत्ता बताते हुए बच्चों को प्रो प्लैनेट पीपल बनने हेतु प्रेरित किया गया.*

Get real time updates directly on you device, subscribe now.