इस अभियान के लिए कलेक्टर ने मांगा लोगो से सहयोग, घोड़ाडोंगरी में निकाली रैली

शिशु मृत्यु दर कम करने के लिए बच्चों को एनीमिया से बचाना जरूरी- कलेक्टर
—————————————————-
एनीमिया मुक्त युवा अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन में सभी के सहयोग की जरूरत
—————————————————-
कलेक्टर ने निजी चिकित्सकों एवं स्वयंसेवी संगठनों से भी मांगा सहयोग
—————————————————
कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने कहा कि जिले में शिशु मृत्यु दर कम करने के लिए बच्चों को एनीमिया से बचाना जरूरी है। जिले में संचालित एनीमिया मुक्त युवा अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन में सभी के सहयोग की जरूरत है। जिले के प्राइवेट मेडिकल एसोसिएशन, दवा विक्रेता संघ, नर्सिंग होम एसोसिएशन, स्वयंसेवी संगठन सहित रेडक्रॉस समिति के सदस्यों से अपेक्षा है कि वे इस अभियान को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें। कलेक्टर श्री बैंस गुरूवार को रेडक्रॉस समिति एवं स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में विधायक आमला डॉ. योगेश पंडाग्रे, सीईओ जिला पंचायत श्री अभिलाष मिश्रा, सीएमएचओ डॉ. सुरेश बौद्ध, रेडक्रॉस समिति के चेयरमैन डॉ. अरूण जयसिंगपुरे, प्राइवेट मेडिकल एसोसिएशन, दवा विक्रेता संघ, नर्सिंग होम एसोसिएशन, स्वयंसेवी संगठन सहित रेडक्रॉस समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्टर ने कहा कि एनीमिया मुक्त युवा अभियान के तहत प्रथम चरण में 20 जनवरी तक सभी शैक्षणिक संस्थाओं एवं आंगनबाडिय़ों में एनीमिक बच्चों का चिन्हांकन किया जाएगा। द्वितीय चरण में सिकलसेल, थैलेसीमिया, सीबीसी जांचें की जाएंगीं। तदुपरांत बच्चों को आयरन की दवाइयां एवं आवश्यक मेडिकल सपोर्ट दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान निजी चिकित्सक एवं समाजसेवी ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण करें एवं आमजन को एनीमिया से बचाव के लिए जागरूक करें। उन्होंने कहा कि बच्चों में स्वस्थ आदतों का विकास, आईएफए की दवा का नियमित सेवन अभियान का महत्वपूर्ण हिस्सा है, इसके लिए भी जागरूकता लायी जाए। चिकित्सकों से अपेक्षा है कि वे एनीमिया मुक्ति के उपायों के शॉर्ट वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में प्रचारित करें। कलेक्टर ने बताया कि एनीमिया मुक्त युवा अभियान को व्यापकता देने के लिए पंचायत स्तर पर शिक्षित एवं जागरूक युवाओं को एनीमिया मित्र बनाया जाएगा, जो एनीमिया से बचाव के प्रति जागरूकता लाने का कार्य करेंगे। स्कूली शिक्षिकाओं को बाल सखी बनाकर किशोरी बालिकाओं को एनीमिया से बचाव के प्रति जागरूक करने की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। एनीमिया से बचाव के प्रचार-प्रसार के लिए निबंध, चित्रकला एवं क्विज प्रतियोगिता के आयोजन करने के कलेक्टर द्वारा निर्देश दिए गए।

कलेक्टर ने कहा कि एनीमिया मुक्त युवा अभियान में अंधविश्वास से बचने एवं झाड़-फूंक न करवाने के प्रति भी सचेत किया जाएगा।

घोड़ाडोंगरी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा निकाली गई रैली लोगों को किया जागरूक

एनीमिया को लेकर लोगों में जागरूकता लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग घोड़ाडोंगरी द्वारा आज नगर में रैली निकाली गई और लोगों से अपने बच्चों की जांच कराने की अपील की गई बीएमओ डॉ संजीव शर्मा ने बताया कि इन दिनों स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्कूलों में बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है बच्चों के खून का परीक्षण किया जा रहा है श्री शर्मा ने लोगों से घोड़ाडोंगरी ब्लॉक को एनीमिया मुक्त बनाने के लिए आगे आकर सहयोग करने की अपील की है अपने बच्चों के स्वास्थ्य की और खून की जांच कराने की अपील की है

Get real time updates directly on you device, subscribe now.