लाइफ में पहली बार बोर्ड परीक्षा देंगे 6 हजार से अधिक बच्चे

कल से शुरू होंगी परीक्षाएं

पांचवी और आठवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं कल 25 मार्च से प्रारंभ हो रही हैं। सुबह 9 बजे से 11:30 बजे तक यह परीक्षाएं आयोजित की जाएगी। बीआरसी पीसी बोस ने बताया कि घोड़ाडोंगरी विकासखंड में पांचवी के 3312 और आठवीं के 3230 कुल 6542 छात्र-छात्राएं परीक्षाएं देंगे।

यह परीक्षाएं 25 मार्च से 3 अप्रैल तक चलेंगी। घोड़ाडोंगरी विकासखंड में 9 जन शिक्षा केंद्र हैं । जिसके तहत 30 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं ।करीब 350 पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है । 30 केंद्राध्यक्ष और 30 सहायक केंद्र अध्यक्ष परीक्षाओं की व्यवस्था संभालेंगे।
यह है व्यवस्था
तहसील मुख्यालय घोड़ाडोंगरी के जन शिक्षा केंद्र में 3 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। मॉडल स्कूल घोड़ाडोंगरी, एक्सीलेंस स्कूल घोड़ाडोंगरी ,हाई स्कूल बासपुर में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

एक्सीलेंस स्कूल घोड़ाडोंगरी के केंद्राध्यक्ष प्रवीण शर्मा हैं मॉडल स्कूल के केंद्राध्यक्ष जीपी डेहरिया और बासपुर हाई स्कूल के केंद्राध्यक्ष विक्रांत गावंडे हैं । सहायक केंद्राध्यक्ष एक्सीलेंस स्कूल एन आर उबनारे ने आज पर्यवेक्षकों की बैठक में कहा कि बोर्ड पैटर्न पर परीक्षा होने के कारण सभी पर्यवेक्षकों को पूर्ण सजग रहना है। संकुल केंद्र प्रभारी एमआर निरापुरे ने बैठक में सभी पर्यवेक्षकों को पूर्ण निष्ठा से कार्य करने की हिदायत दी। केंद्र अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने पर्यवेक्षकों को उनके कर्तव्यों से अवगत कराते हुए कहा कि परीक्षा में छोटे बच्चे बैठ रहे हैं यदि कोई बच्चा प्रवेश पत्र लाना भूल जाता है तो उसके दस्तावेजों की जांच कर प्रवेश पत्र के अभाव में भी बच्चे को परीक्षा में बैठने से वंचित नहीं होने देना है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.