पचमढ़ी की हरीभरी वादियों में : 75 घंटे सतपुड़ा की रानी पचमढ़ी में सैलानी, सेहत, स्वाद और मनोरंजन से होंगे सराबोर

पचमढ़ी की हरीभरी वादियों में आज से नववर्ष के नवरंग का आगाज

उमंग और उल्लास के साथ होंगे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम

75 घंटे सतपुड़ा की रानी पचमढ़ी में सैलानी, सेहत, स्वाद और मनोरंजन से होंगे सराबोर

आर्मी बैंड की आकर्षक प्रस्तुति के साथ होगा शुभारंभ

नववर्ष के स्वागत के लिए प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पचमढ़ी सजसज कर तैयार है। आज 29 दिसंबर से लेकर 1 जनवरी तक पर्यटकों की पसंद के नवरंग, के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला प्रारंभ होने जा रही है। हर्ष उल्लास के साथ गीत, संगीत, नृत्य, दौड़ के आयोजन आकर्षण का केंद्र रहेंगे। वहीं सैलानियों के लिए मनमोहक स्टालों पर सेहत, स्वाद और मनोरंजन की भरपूर व्यवस्था की गई है। नए अंदाज के साथ नव वर्ष नए आगाज होगा। इस आनंद और अनुभव के लिए पर्यटकों सेे सतपुड़ा की रानी पचमढ़ी की सभी होटलें पहले से बुक हो चुकी है। तमाम ईवेंट में पर्यटक भी सहभागी बन सकेंगे।

नर्मदापुरम कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन के अधिकारियों और ईवेंटस की टीम द्वारा पिछले सप्ताह से ही तैयारियां जारी थी। पर्यटकों के लिए जिला प्रशासन के द्वारा विशेष कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई है। जिसे नवरंग नाम दिया गया। तमाम कार्यक्रमों में देश के तमाम स्थानों से आए हुए सैलानियों को सुखद अनुभव होगा। प्रकृति के नजारे और मनाेरंजन से सराबोर यादगार पलों को संजोकर आनंदित होंगे। नव वर्ष की बेला आने में अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं उससे पूर्व ही पर्यटकों में उमंग और उल्लास बना हुआ है। स्कूलों के शीतकालीन अवकाश के चलते अनेक पर्यटक अपने परिवार के साथ नए वर्ष मनाने के लिए पहुंच चुके हैं।

आज उमंग से सरोवोर रहेगा नवरंग
___________________________
आज 29 दिसंबर से 1 जनवरी तक 75 घंटे नॉनस्टॉप इवेंट्स होंगे। प्रत्येक इवेंट्स के रजिस्ट्रेशन सहित अन्य आवश्यक तैयारियां पूरी हो चुकी है। सभी डाटा सतपुड़ा टूरिस्ट ऐप में फीड हुए हैं। पचमढ़ी के सभी होटल्स में इन इवेंट्स के ब्रोशर्स मौजूद हैं। जिसकी जानकारी ठहरे हुए पर्यटकों हो चुकी है। कार्यक्रम 29 को सायं 4 बजे से शुरू हो जाएंगे। टूरिज्म हॉट बाजार पचमढ़ी से किया जाएगा। जिसमें आर्मी बैंड की प्रस्तुति एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी। इसी के साथ 75 घंटे नॉनस्टॉप इवेंट्स का सिलसिला भी शुरू हो जाएगा जो 1 जनवरी की शाम 7 बजे तक निरंतर पर्यटकों को जोड़े रखेगा।

स्वाद और सेहत के संगम के साथ जैविक व्यंजनों का मिलेगा आनंद
___________________________
सेहत के साथ स्वाद का भी ख्याल रखा जा रहा है। सैलानियों के लिए फूड फेस्टिवल में जैविक उत्पादों से बने व्यंजनों के जायके का आनंद मिलेगा। स्थानीय फूड विक्रेताओं के साथ बाहर से आए वेंडर्स भी पहुंच चुके हैं। जो तीनों दिन पचमढ़ी स्थित हाट बाजार में स्टॉल लगाए रखेंगे। जिससे पर्यटक अपनी मन पंसद डिस का भरपूर आनंद ले सकें। यह व्यंजन प्लेट में नहीं बल्कि पत्ते में परोसे जाएंगे।

प्रात:कालीन बेला में होगा योगासन
___________________________
सुबह से शाम तक शारीरिक ऊर्जा को तरोताजा बनाए रखने के लिए पर्यटकों को योग से भी जोड़ने का ध्यान रखा गया है। प्रदेश की सर्वोच्च चोटी धूपगढ़ पॉइंट पर तीनों दिन आयुष विभाग के प्रशिक्षित योगाचार्यों की उपस्थिति में सुबह 6.30 बजे से योग की गतिविधियां शुरू होंगी जिसमें शामिल होकर इच्छुकजन योगासन करेंगे। धूपगढ़ पर मिलेट्स कैफे का भी संचालन होगा जिसमें सर्द हवाओं के बीच पर्यटक गरमा-गरम कोदो की खीर, ज्वार का हलवा, आलू बड़ा आदि का लुफ्त उठाएंगे।

#स्टार_गैजिंग
रात्रि 9 बजे से सुबह 6 बजे तक स्टारगेजिंग का इवेंट नालंदा टोला, पचमढ़ी में होगा। नोडल स्टारगेजिंग इवेंट आर्यभट्ट फाउंडेशन भोपाल द्वारा कराया जाएगा। स्टार गेजिंग इवेंट के लिए स्थानीय इच्छुक युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया है। ताकि पचमढ़ी में पर्यटकों के लिए यह इवेंट नियमित हो सके और युवाओं को इस क्षेत्र में रोजगार भी प्राप्त हो सके इस पर प्रशासन ने ध्यान दिया है।

#बर्ड_वाचिंग_और_उद्यानिकी_ट्रेल
नवरंग के तहत ही प्रतिदिन पोलो गार्डन पचमढ़ी में बर्ड वाचिंग और उद्यानीकी ट्रेल की एक्टिविटी भी होगी। जिसमें रंग विरंगी तितलियों, पशु पक्षी और वनस्पति विशेषज्ञ पर्यटकों को जानकारी देंगे। यह एक्टिविटी सतपुडा टाइगर रिजर्व द्वारा आयोजित की जाएगी।

#नेचर_वॉक_और_पचमढ़ी_रन
पचमढ़ी की सुनहरी सुबह 7 से 9 बजे तक प्रतिदिन नेचर वॉक की गतिविधि से शुरू होगी। यह गतिविधि वृंदावन, जटाशंकर के पास होगी । जिसमें वनस्पति विशेषज्ञ एवं एसटीआर के अमले द्वारा पर्यटकों को विभिन्न प्रकार के वनस्पतियों का अवलोकन कराया जाएगा। पचमढ़ी रन का आयोजन सुबह 6 बजे से 9 बजे तक किया जाएगा जिसमें 15 वर्ष से अधिक आयु के सभी इच्छुक भाग ले सकेंगे।

#धार्मिक_स्थलों_पर_भ्रमण
प्राकृतिक नजारे के साथ ही पचमढ़ी में प्रसिद्ध धार्मिक स्थल भी हैं। मंदिरों गुफाओं व पचमढ़ी के सुप्रसिद्ध देवालयों, ऐतिहासिक इमारतों का भी भ्रमण होगा। जिसमें मंदिरों एवं इमारतों से जुड़ी विशेषताओं और उनके महत्व के बारे में जानकार लोग जानकारी देंगे। मंदिरों में प्रमुख रूप से अंबा माई, बड़ा महादेव, गुप्त महादेव, जटाशंकर आदि स्थानों के दर्शन कराए जायेंगे। इसी प्रकार हेरिटेज वॉक में प्रोटेस्टेंट चर्च, राज भवन, बायसन लॉज आदि ऐतिहासिक इमारतों का भ्रमण भी हो सकेगा।

#पर्यटन_संबंधी_अन्य_गतिविधियां
•प्रमुख गतिविधियों में एक 29 दिसंबर से 1 जनवरी तक पचमढ़ी गोल्फ टूर्नामेंट का आयोजन भी किया जाएगा।

• 30 दिसंबर को शाम 7 बजे से 10 बजे तक कराओके नाइट इवेंट का आयोजन झंडा चौक पर होगा।

• 31 दिसंबर को शाम 6:00 बजे से रात्रि 12:00 बजे तक न्यू ईयर सेलिब्रेशन किया जाएगा। जिसमें सिंगिंग, पॉपुलर म्यूजिक, डांस इवेंट आयोजित होंगे।

• आयोजन स्थल पर एलईडी स्क्रीन की भी व्यवस्था रहेगी। जिसमें कार्यक्रम की सभी जानकारियां के साथ न्यू ईयर काउंटडाउन दिखाई देगा।

• सूर्य नमस्कार पॉइंट पर प्रतिदिन सुबह 7 बजे से जुंबा डांस का इवेंट होगा

• पचमढ़ी फिल्म फेस्टिवल के तहत लाइट एंड शो के पश्चात प्रतिदिन फिल्म भी दिखाई जाएगी।

• अंबा माई पर सतपुरा टाइगर रिजर्व द्वारा रॉक आर्ट ट्रेल का इवेंट कराया जायेगा।

• पर्यटक ट्रैकिंग और नाइट कैंपिंग का भी अनुभव ले सकेंगे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.