शासकीय महाविद्यालय शाहपुर में पांच दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम हुआ आरम्भ

 

*देशभर के विद्वान होंगे शामिल*

शाहपुर | शासकीय महाविद्यालय शाहपुर में विश्व बैंक परियोजना के अंतर्गत एवं आईक्यूएसी के तत्वाधान में हाइब्रिड मोड में पांच दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम (एफ. डी. पी.) आन कैपसिटी बिल्डिंग फॉर न्यू ऐज स्ट्रेटजीस इन हायर एजुकेशन का आरम्भ सोमवार को किया गया |विदित हो कि एफ.डी.पी. का आयोजन दिनांक 16 से 20 जनवरी तक प्राचार्य एवं संरक्षक प्रो. एम. डी. वाघमारे के मार्गदर्शन में किया जाएगा। एफ. डी. पी. में सम्मिलित होने के लिए 173 प्रतिभागियों ने पंजीयन कराया है। पांच दिनों तक चलने वाली इस एफ. डी. पी. में पहले दिन रिसोर्स पर्सन के रूप में सेबी के मास्टर ट्रेनर जीतेन्द्र धुंडे के द्वारा प्रतिभागियों को म्यूच्यूअल फण्ड एवं वित्तीय कुशलता के बारे में, दुसरे दिन शासकीय आमला कालेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. एम. एस. चौहान द्वारा कालेज प्रबंधन एवं प्रशासन, तीसरे दिन मोहन बाबु यूनिवर्सिटी तिरुपति आंध्रप्रदेश के मीडिया विभाग के प्रोफेसर डॉ. सुब्रो रॉय चौधरी द्वारा एन. ई. पी. 2020 एवं सोशल मीडिया फॉर ऐकेडमीशियन, चौथे दिन पोंडिचेरी केन्द्रीय विश्व विद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के प्रोफेसर डॉ. हर्ष सहाय द्वारा एन. आई. आर. एफ. एवं आई.टी.टूल्स फॉर ऐकेडमीशियन तथा अंतिम दिन केरल के एमिरेट्स प्रोफेसर ऑफ यूजीसी तथा नेक पिअर टीम सदस्य डॉ. आर. रविन्द्रन एफ. डी. पी. प्रतिभागियों के समक्ष अपने व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे| एफ. डी. पी के पहले दिन की शुरुआत सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्ज्वलन करके की गयी। सर्वप्रथम सहसंयोजक डॉ. पवन सिजोरिया ने एफ. डी. पी. की भूमिका बताते हुए इसके लक्ष्य एवं महत्व के बारे में प्रतिभागियों को अवगत किया। महाविद्यालय के प्राचार्य एवं संरक्षक प्रो. एम. डी. वाघमारे ने स्वागत भाषण द्वारा सभी का अभिवादन किया। एफडीपी के संयोजक डॉ. सचिन कुमार नागले द्वारा पहले दिन के वक्ता जीतेन्द्र धुंडे का परिचय देते हुए उन्हें व्याख्यान के लिए आमंत्रित किया गया| जीतेन्द्र धुंडे ने प्रतिभागियों को म्यूच्यूअल फण्ड एवं शेयर मार्केट के बारे में जागरूक किया और बताया की वे कैसे सही निवेश करके अपनी बचत को और बढ़ा सकते हैं| एफ. डी. पी के पहले दिन मंच का संचालन प्रो. ज्योति वर्मा एवं आभार प्रदर्शन डॉ. देवेन्द्र कुमार रोडगे द्वारा किया गया| एफ.डी. पी. में प्रतिभागियों के रूप में डॉ. नितेश पाल, डॉ. शीतल चौधरी, डॉ. संजय बाणकर, प्रो. सी. के. बाघमारे, प्रो. रोहित ठाकुर, प्रो. अजाब राव इवने, प्रो. राकेश हनोते, डॉ. पूनम देशमुख, प्रो. नीतू जायसवाल, डॉ. ओम झा, श्री राजेंद्र ठाकुर, श्री अलकेश सोनारे एवं महाविद्यालय के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें|

Get real time updates directly on you device, subscribe now.