पांच दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का हुआ समापन** **देश के विभिन्न राज्यों के प्रतिभागियों ने जाने उच्च शिक्षा हेतु आयश्यक टूल्स**

 

शासकीय कॉलेज शाहपुर द्वारा शुक्रवार को पांच दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम ऑन कैपेसिटी बिल्डिंग फॉर न्यू एज स्ट्रैटेजिस इन हायर एजुकेशन का समापन हुआ। पांच दिन चले इस कार्यक्रम में देश के सैकड़ों प्रतिभागी शामिल हुए। कार्यक्रम विश्व बैंक परियोजना के सौजन्य से एवं महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर एम. डी. वाघमारे के नेतृत्व में संपन्न किया गयाl प्रोग्राम में महाविद्यालय के प्रतिभागियों के साथ-साथ देश के अन्य राज्यों के प्रतिभागियों ने भी हिस्सा लेकर हायर एजुकेशन के लिए नए टूल्स के बारे में जाना l कार्यक्रम में देश के अलग-अलग विश्वविद्यालय एवं कालेज के विद्वानो को मुख्यवक्ता के रूप मे आमंत्रित किया गया। फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम में प्रथम दिन सेबी के मास्टर ट्रेनर जितेंद्र ढूंढे ने म्यूचुअल फंड एवं फाइनेंशियल प्लानिंग, दूसरे दिन आमला कॉलेज के भूतपूर्व प्राचार्य डॉ. एम.एस. चौहान ने महाविद्यालय प्रबंधन एवं प्रशासन, तीसरे दिन पांडिचेरी केंद्रीय विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. हर्ष सहाय ने एन. आई. आर. एफ. तथा आई.टी. टूल्स फॉर अकैडमिशियन, चौथे दिन मोहन बाबू विश्वविद्यालय तिरुपति आंध्र प्रदेश के मीडिया विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. सुब्रो रॉय चौधरी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एवं न्यू मीडिया टूल्स फॉर अकैडमिशियन, एवं अंतिम दिन केरल के यूजीसी के एमिरेट्स प्रोफेसर और नेक पीयर टीम के सदस्य डॉ. आर. रवींद्रन ने अपने विषयों पर विस्तार से चर्चा की। प्रोग्राम के अंतिम दिन मंच संचालन प्रोग्राम के संयोजक डॉ. सचिन कुमार नागले ने प्रोग्राम की रूप रेखा सह संयोजक डॉ. पवन सिजोरिया, अतिथि परिचय डॉ. पूनम देशमुख, एवं आभार व्यक्त डॉ. नितेश पाल के द्वारा किया गयाl प्रोग्राम के अंत में प्रतिभागियों ने अपना अपना फीडबैक प्रस्तुत किया एवं भौतिक रूप से उपस्थित समस्त प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किए गएl फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम में पांचों दिन डॉ. संजय बाणकर, डॉ. शीतल चौधरी डॉ. देवेंद्र कुमार,डॉ ओम झा, प्रो. अजाब राव इवने, प्रो. सी.के. वाघमारे, प्रो. रोहित ठाकुर, प्रो. राकेश हनोते,डॉ सुभाष वर्मा, प्रो ज्योति वर्मा,प्रो. राजेंद्र ठाकुर एवं प्रो. अल्केश सोनारे के साथ-साथ ऑनलाइन जुड़कर अन्य राज्यों के प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित कीl

ऐसी अनूठी पदयात्रा जो आज तक देखी ना सुनी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.