*festival : रक्षाबंधन पर रहेगा भद्रा का साया*

रक्षाबंधन पर बन रहे 4 शुभ योग
इस बार रक्षा बंधन के दिन एक साथ चार शुभ योग बन रहे हैं.  11 अगस्त को दोपहर 03 बजकर 31 आयुष्मान योग रहेगा. 11 अगस्त को सुबह 5 बजकर 30 मिनट से लेकर 06 बजकर 53 मिनट तक रवि योग रहेगा. 

राखी बांधने का शुभ समय
. रक्षाबंधन के दिन यानी 11 अगस्त को सुबह 11 बजकर 37 मिनट से शुरू होगा, जो दोपहर 12 बजकर 29 अभिजित मुहूर्त रहेगा. इस शुभ मुहूर्त में कभी राखी बांधी जा सकती है. वहीं दूसरा शुभ समय विजय मुहूर्त दोपहर 02 बजकर 14 मिनट से शुरू होगा जो 03 बजकर 07 मिनट तक रहेगा. इस शुभ मुहूर्त में कभी भी राखी बांधी जा सकती है.

राखी बांधने की सही विधि
रक्षाबंधन के दिन हिंदू धर्म के लड़कियां व महिलाएं अपनी भाई की दीर्घायु के लिए उनके हाथ में राखी बांधती हैं. राखी बांधने से पहले रक्षाबंधन के दिन स्नान करने के पश्चात पूजा की थाली में रोली, चंदन, अक्षत, दही, मिष्ठान्न, घी का दीपक सजा लें. साथ ही इसमें रेशमी सूत से बनी राखी भी रख लें. इसके बाद अपने भाई को पूर्व या उत्तर दिशा में खड़ा करके इसके बाद उसे चंदन, अक्षत और रोली से तिलक लगाकर दाहिने हाथ की कलाई में रक्षासुत्र बांधे. इसके बाद भाई की आरती उतारें और मिष्ठान्न खिलाकर उनके लंबी उम्र की कामना करें.

रक्षाबंधन का त्योहार श्रावण माह की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। ऐसे में इस साल रक्षाबंधन 11 अगस्त को है। इसे राखी पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है। रक्षाबंधन का पर्व भाई-बहन के आपसी प्रेम और एक दूसरे के प्रति लगाव को समर्पित करने का उत्सव है। रक्षाबंधन पर बहनें अपने भाईयों के जीवन में सुख-समृद्धि की कामना के लिए माथे पर टीका लगाते हुए और आरती उतारकर उनकी कलाई पर रंग-बिरंगी राखियां बांधती हैं। भाई इसके बदले में बहन को उपहार और हमेशा उसकी रक्षा करने का वचन देता है।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.