*female driving training : *ग्राम भारती महिला मंडल में महिला ड्राइविंग प्रशिक्षण के4 बेचो की परीक्षा संपन्न हुई*

*रिपोर्टर महेश नागवंशी सारणी पाथाखेड़ा*

राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत डे एन यू एल एम के तहत निशुल्क महिला ड्राइविंग प्रशिक्षण पांच बेचो में मार्च 2022 से संचालित किया गया । प्रत्येक बेच में 30,30 प्रशिक्षणार्थियों द्वारा प्रशिक्षण लिया गया ।इस प्रकार कुल150 प्रशिक्षणार्थियों ने लगन के साथ प्रशिक्षण लिया ।यह प्रशिक्षण महिलाओं के लिए ही होने से महिलाओं ने बढ़-चढ़कर प्रशिक्षण में भाग लिया ।दिनांक 2/8 /2022 से 6/8/2022 तक लगातार 30-30 महिलाएं प्रत्येक बेच में परीक्षा देंगी । आज दिनांक5/8 /2022 तक 4 बेच के 120 प्रशिक्षणार्थीयो की परीक्षा संपन्न हुई। परीक्षा लेने श्रीमान रतन विश्वास जी कोलकता ऑटोमोटिक स्किल डेवलपमेंट काउंसिल से पधारे हैं। विश्वास जी द्वारा प्रत्येक महिलाओं का लिखित, मौखिक, एवं प्रैक्टिकल मैं छोटी-छोटी ड्राइविंग संबंधी समस्त जानकारियां ली गई । प्रशिक्षणार्थियों द्वारा कंप्यूटर पर लिखित परीक्षा संपन्न हुई, सभी प्रशिक्षणार्थी का आधार कार्ड एवं लर्निंग लाइसेंस भी देखा गया सभी के पास आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध थे। परीक्षा दौरान यू बीआई बैंक मैनेजर सारणी श्री अशोक कुमार पवार जी एवं यू बी आई बैंक मैनेजर बगडोना से श्री बलवीर वर्मा ने प्रशिक्षणार्थियों को सामूहिक एवं व्यक्तिगत लोन पर चर्चा की गई। प्रत्येक महिला संस्था के साथ जुड़कर आगे बढ़े। संस्था में संचालित अचार फैक्ट्री सैनिटरी नैपकिन कार्य ,परिवार परामर्श केंद्र एवं अन्य गतिविधियों को देखकर अत्यधिक प्रसन्नता जाहिर की। तथा संस्था द्वारा रोजगार एवं स्वरोजगार के लिए नए-नए सोपान रचने हेतु शुभकामना दी। संस्था के कुशल प्रशिक्षक श्रीमान मनोज यदुवंशी, श्रीमतीआशा गिरी, रवि बिहारे, अभय वर्मा द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को कुशल प्रशिक्षण देने का श्रेय जाता है। जिससे महिलाएं निडरता पूर्वक गाड़ी चला रही है। प्रशिक्षण में नगर पालिका परिषद सारणी से श्रीमान मनोज परते जी, कुमारी निधि मरावी सिटी मिशन मैनेजर सारणी ने अपनी उपस्थिति देकर प्रशिक्षणार्थियों की ड्राइविंग देखकर भूरी भूरी प्रशंसा की। संस्था द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियों को उत्तीर्ण होने के पश्चात एन एस डी सी का डिप्लोमा प्रदान किया जाएगा।जो रोजगार और स्वरोजगार के लिए अत्याधिक लाभप्रद होगा। संस्था द्वारा महिलाओं को प्लेसमेंट संबंधी विभागीय एवं संस्थाओं से चर्चाऐ की जा रही है। संस्था द्वारा महिलाओं को प्लेसमेंट दिलाने में एवं स्वरोजगार हेतु ऋण सुविधा उपलब्ध कराने में पूर्ण रूप से सहयोग किया जाएगा।। जिस समय सारणी में हमारी 36 वाडो से प्रशिक्षित महिलाएं गाड़ी चलाती हुई दिखेंगी। तो संस्था के लिए यह उपलब्धि रहेगी ।संस्था द्वारा भोपाल ,इंदौर ,उज्जैन मैं भी निशुल्क प्रशिक्षण संचालित है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.