धान खरीदी मैं अव्यवस्थाओं से परेशान किसान

  बारदाने नहीं आने की वजह से किसान चिंता मैं दिखाई दे रहे थे परंतु संस्था प्रबंधक द्वारा उच्च अधिकारियों के बार दाने खत्म होने की जानकारी उपलब्ध कराने के पश्चात सोमवार शाम को 11 हजार बार दाने की गठान रानीपुर समिति में उच्च अधिकारियों द्वारा पहुंचा दिए गए जिससे किसानों की समस्या काफी हद तक दूर हो गई और उन्होंने राहत की सांस ली इधर स्टेट हाईवे पर लग गई ट्रैक्टर ट्रालीओ कतार खरीदी केंद्र इरिगेशन विभाग के पीछे होने के कारण रानीपुर बस स्टैंड से लेकर रानीपुर नदी तक ट्रैक्टर ट्राली ओ की कतार सी लग गई है

जिससे आने जाने वाले राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इतनी हो चुकी है खरीदी आदिम जाति सेवा सहकारी समिति में समर्थन मूल्य पर 320 किसानों से 18 560 धान की खरीदी हो चुकी है जिसमें से लगभग परिवहन 15140 कुंटल का हो भी गया चुका है खरीदी केंद्र पर लगभग 3000 कुंटल शेष बचा हुआ है जिसका लगातार परिवहन किया जा रहा है

क्या कहते हैं प्रबंधक

खरीदी शुरू हो चुकी है धान खरीदी के लिए वारदाने भी आ चुके हैं अब किसानों के सामने किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी हालांकि सोमवार दोपहर तक वरदानी नहीं आए थे जिससे किसानों चेहरे पर चिंता की स्थिति साफ दिखाई दे रही थी परंतु उच्च अधिकारियों को स्थिति अवगत कराने के बाद सोमवार शाम को लगभग 11000 बार दाने की गठान रानीपुर समिति पर पहुंच चुकी है अब किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी परसराम वर्मा

क्रिकेट का रोमांच : 24 बॉल में ठोके 71 रन,शानदार खेल देख झूमे दर्शक

कांग्रेस का जंगी प्रदर्शन ,12 सूत्रीय मागों को लेकर प्रदर्शन : Congress’s war demonstration

Get real time updates directly on you device, subscribe now.