खराब फसलों का सर्वे कराने की मांग को लेकर किसान पहुंचे कलेक्टर कार्यालय

रानीपुर। भारतीय किसान संघ तहसील बेतूल ने आज कलेक्टर महोदय को ज्ञापन के माध्यम से किसानों की समस्याओं से अवगत कराया विषय मक्का एवं सोयाबीन की फसलों का सर्वे कराकर किसानों को तत्काल मुआवजा दिया जाए और सभी बीमा किसानों को सर्वे के आधार पर उचित बीमा राशि स्वीकृत कराई जाए एवं रवि सीजन के लिए खाद बीज की उचित व्यवस्था की जाए एवं खराब ट्रांसफार्मर केबल तार खंबे को तत्काल दुरुस्त किया जाए और शहरी क्षेत्रों में 209 किसान ऐसे हैं जो कि बिजली बिल से बहुत परेशान मीटर रीडिंग जीरो और बिल 2385 रुपए जो कि न्याय संगत नहीं है किसान संघ के जिला अध्यक्ष अशोक मलैया ने बताया जिले कि दसों तहसीलों मै बेमौसम अत्यधिक तेज बारिश होने के कारण क्षेत्र की मक्का सोयाबीन व अन्य खरीफ की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है अभी तक सर्वे नहीं हुआ है और फसल कटते जा रही जिसका अभी तक किसी प्रकार का सर्वे नहीं किया गया हम सभी किसानों द्वारा मांग करते हैं कीशीघ्र ही सर्वे कराकर किसानों को राहत राशि दिलाई जाए आदि इन विषय पर माननीय महोदय को अवगत कराया गया जिस में उपस्थित भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष अशोक मलैया एवं कार्यकर्ता नगर समिति के अध्यक्ष नरेंद्र जी गोठी प्रांतीय सदस्य पुरुषोत्तम जी सर ले जिला कोषाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण जी मालवीय जिला सदस्य मुन्ना लाल यादव आसाराम जी तहसील अध्यक्ष नकुल भुसारे तहसील मंत्री जगदीश जी एवं तहसील कार्यकारिणी और समस्त किसान बंधु उपस्थित रहे I जय बलराम l किसान शक्ति जागेगी सारी समस्या भागेगी I

Get real time updates directly on you device, subscribe now.