Electricity 15 दिनों से अंधेरे में डूबा है ग्राम पंचायत मेहकार,बच्चों की चल रही, पढ़ाई हो रही प्रभावित

 

रानीपुरघो .ड़ाडोंगरी विकासखण्ड के अन्तर्गत आने वाले ग्राम महकार में विगत पिछले 1महीने से अंधेरा छाया है। ग्रामीणों द्वारा बिजली विभाग को लिखित एवं मौखिक सूचना देने के बावजूद आज तक कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।

ग्राम महकार निवासी विनोद ने इसकी शिकायत 181 पर कर शीघ्र बिजली सुधरवाने की मांग भी की है। मेहकार निवासी किसान शिवराम ने बताया कि वर्तमान में सारे स्कूलों में वह आंगनवाड़ी में पेयजल की व्यवस्था नल से कर दी गई है। बिजली नहीं होने के कारण उन्हें पानी नहीं पहुंच पा रहा है। एक और बारिश का सीजन होने के कारण रात्रि के समय विषैले जीव जंतुओं का भय भी ग्रामीणों को बना रहता है यदि शीघ्र ट्रांसफार्मर नहीं सुधारा गया तो सरपंच राजकुमार नर्रे एवं जनपद सदस्य मोनिका भगवानदास सिनोटिया के तत्वाधान में उग्र आंदोलन किया जाएगा

अब बच्चों को दूरदराज जाकर अपनी प्यास बुझानी पड़ रही है। उन्होंने आगे बताया कि वर्तमान समय में छात्र/छात्राओं की अर्धवार्षिक परीक्षा चल रही है। बिजली नहीं होने से बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। ग्रामीण झलकु नर्रे ,किसन नर्र धिरसिंह नर्रे ,जिराती धुर्वे, चेतराम नर्रे दिनेश वरकड़े ,शंकर उएके आदि ने बताया कि गांव के बच्चों ने अब इस समस्या से निजात पाने के लिए क्षेत्र के सांसद दुर्गादास उइके और विधायक ब्रह्मा भलावी से इस समस्या का निराकरण करने की मांग की है।

यह जतन भी कर रहे बच्चे

बच्चे सांसद, विधायक एवं कलेक्टर से बिजली समस्या का निराकरण करने की मांग को लेकर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर भी कर रहे हैं। जिससे सांसद, विधायक और कलेक्टर तक उनकी समस्या पहुंच जाएं और उसका निराकरण हो जाए।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.