अखबार में खाने से हो सकता है कैंसर,कलेक्टर ने लगाई अखबार में खाने की सामग्री देने पर रोक

दरअसल , भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण की एक रिपोर्ट में खुलासा भी हुआ है कि अखबार में खाना सेहत के लिए हानिकारक है । अखबार की छपाई में इस्तेमाल होने वाली स्याही हमारे पेट में गंभीर बीमारियां पैदा करती है । अखबार में लिपटा ऑयली खाना और भी खतरनाक होता है । अखबार की स्याही कैंसर का कारण भी बनती है ।

अखबारी कागज का खाद्य पदार्थों के लिए उपयोग नहीं करें, कलेक्टर श्री लवानिया ने भोपाल की जनता से पुन: अपील, कलेक्टर भोपाल श्री Avinash Lavania IAS ने पुन: अपील की है कि भोपाल में ईट राइट चैलेंज के अंतर्गत इस बार यह प्रयास किया जा रहा है कि कोई भी व्यक्ति खाने की सामग्री को अखबार के पेपर में रखकर न ही देगा और न ही लेगा। इसके साथ-साथ यह सुनिश्चित करना चाहिए कि जब हम कोई खाने की सामग्री ले या दे तो फूड ग्रेड मटेरियल में ही ले। अखबारी पेपर में सामग्री देते हुए यदि कोई पाया गया तो उसके विरूद्ध कार्यवाई भी की जाएगी।

सभी नागरिकों और दुकान मालिकों से अपील की गई है कि अखबारी कागज में किसी भी प्रकार की खाद्य सामग्री न तो ले और न ही किसी को खाने की सामग्री दी जाए जिससे नागरिकों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव नहीं पड़े। इसके साथ ही खाने की सामग्री के लिए पत्तों से निर्मित दोने, बटर पेपर या अन्य सामग्री का उपयोग किया जाए।

भोपाल में खाद्य सुरक्षा विभाग ने नवाचार शुरू किया है इससे शहर के सभी इलाकों में दुकान मालिकों को बताया जा रहा है जिससे इस अभियान को सफल बनाया जाए। आम जनता की सहभागिता से इस अभियान से प्रदेश के साथ देश में भोपाल निवासियों का नाम होगा।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.