उपहारों की ई-नीलामी : प्रधानमंत्री को भेंट किए गए उपहारों की ई-नीलामी 2 अक्टूबर तक चलेगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेंट किए गए उपहारों की ई-नीलामी चल रही है और यह 2 अक्टूबर तक चलेगी। इसमें एक हजार 222 स्मृति चिन्हों को शामिल किया गया है। उपहार का न्यूनतम आधार मूल्य एक सौ रुपये और अधिकतम मूल्य पांच लाख रुपये रखा गया है।
 
आज दिव्‍यांग बच्‍चों सहित तीन सौ पचास से अधिक बच्‍चे राष्‍ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय देखने के लिए आये। इन उपहारों को संग्रहालय में प्रदर्शित किया गया है। संग्रहालय के निदेशक तेमसुनारो जमीर ने कहा क‍ि आज अंतर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस पर, विविध पृष्ठभूमि के बच्चों को इन उपहारों को देखने के लिए आमंत्रित किया गया। 
 
नई दिल्ली में अटल आदर्श विद्यालय में शिक्षक ए एच खान ने बताया कि बच्चे प्रधानमंत्री को मिले उपहारों और स्मृति चिन्हों को देखकर बहुत खुश हुए। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.