विकास यात्रा के दौरान पुलिस ने चलाया जागरुकता अभियान – ग्रामीणों को सड़क सुरक्षा के उपाय सुझाए

 

*जितेन्द्र निगम – चिचोली*

*तहसील मुख्यालय पर मंगलवार को आयोजित विकास यात्रा के दौरान पुलिस विभाग ने ग्रामीणों के लिए सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया. इस अभियान के दौरान पुलिस ने ग्रामीणों को यातायात के नियमों का पालन करने एवं सुरक्षा के उपाय अपनाने की समझाइश दी.*

*पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी के निर्देशन मे आयोजित इस अभियान के माध्यम से जय स्तंभ चौक चिचोली पर अनुविभागीय अधिकारी शाहपुर एच एल शर्मा, थाना प्रभारी तरन्नुम खान एवं सूबेदार गजेंद्र केन ने आम जनता एवं दोपहिया वाहन चालकों को वाहन चलाते समय हेलमेट धारण करने की शपथ दिलाई. इस दौरान सांकेतिक रूप से हेलमेट वितरण कर यातायात नियमों का पालन करने की समझाइश भी दी गई. इस दौरान विकास यात्रा मे शामिल जनप्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी,नगर रक्षा समिति चिचोली के सदस्य एवं स्टाफ उपस्थित रहा.*

Get real time updates directly on you device, subscribe now.