बेमौसम हुई बारिश से खरीदी केंद्र पर हुआ कीचड़ खरीदी रही बंद

इन दिनों जिलेभर में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का कार्य समिति द्वारा किया जा रहा है परंतु करते हुए मौसम ने किसानों एवं समिति की चिंता बढ़ा दी है बुधवार देर रात हुई तेज बारिश के चलते रानीपुर खरीदी केंद्र में कीचड़ सन गया है जिसके चलते आदिम जाति सेवा सहकारी समिति द्वारा गुरुवार के दिन खरीदी पूर्ण रूप से बंद रखी

वही दूरदराज से आए किसानों की ट्रैक्टर ट्राली ओं की लाइन रानीपुर बस स्टैंड से लेकर रानीपुर नदी तक देखी गई किसानों ने बताया बुधवार देर रात को हुई तेज बारिश मैं भीगना पड़ा वहीं गुरुवार को खरीदी बंद होने के कारण दिनभर भी उन्होंने अपने माल की रखवाली की गौरतलब है कि रानीपुर आदिम जाति सेवा सहकारी समिति में समर्थन मूल्य पर 195 किसानों से 12357 कुंटल धान की खरीदी की जा चुकी है परिवहन भी लगभग लगभग 12085 कुंटल का हो चुका है सिर्फ 272 कुंटल बचा हुआ है वह भी शीघ्र ही परिवहन हो जाएगा समिति के प्रबंधक परसराम वर्मा ने बताया कि

बेमौसम हुई तेज बारिश के चलते खरीदी केंद्र पर कीचड़ गया है जिसके चलते गुरुवार को खरीदी बंद रखी गई किसान राजकुमार मलैया गणेश यादव सुमऋण यादव आदि ने बताया कि हम लोग बुधवार सुबह से अपनी उपज बेचने के लिए समिति पर आए हुए हैं परंतु बेमौसम हुई बारिश ने हमारी चिंताएं बढ़ा दी है अब हम सारे किसान मौसम खुलने का की राह देख रहे हैं

की मौसम खुले और हम अपने उपज समिति को बेच सकें घर इधर जिन किसानों स्लॉट बुक कराया है और अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे हैं और दूसरी तरफ किसानों में अपने खेत में सुखाने के लिए रखी गई धान को तिरपाल से ढक कर सुरक्षित रखा है

Get real time updates directly on you device, subscribe now.