चौकिये मत ये इंडिया में निर्मित ट्रेन है प्रधानमंत्री कल करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री नई और आधुनिक गांधीनगर- मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस को रवाना करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल नई और आधुनिक वंदे भारत एक्सप्रेस को रवाना करेंगे। ये रेलगाडी गांधीनगर कैपिटल और मुंबई सेंट्रल के बीच चलेगी। वंदे भारत एक्सप्रेस 160 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलेगी।
मेक इन इंडिया का एक उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करते हुए रेलवे ने 15 फरवरी 2019 को देश की पहली स्वदेशी सेमी हाई स्पीड ट्रेन, वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ किया था। पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन नई दिल्ली-कानपुर-इलाहाबाद-वाराणसी मार्ग पर चलाई गई थी।