6 माह का कार्यकाल पूरा होने पर आयोजित हुई बैठक में जनपद अध्यक्ष राहुल उइके ने दिए निर्देश

 

घोड़ाडोंगरी
जनपद पंचायत कार्यालय में सोमवार को जनपद बॉडी को 6 माह का कार्यकाल पूरा होने पर जनपद सदस्य एवं जनपद बॉडी की बैठक आयोजित की गई जिसमें अध्यक्ष ने आने वाले समय के लिए सुझाव एवं हिदायतें देकर कार्यों को चुस्त-दुरुस्त करने का नक्शा तैयार किया।
बैठक में जनपद अध्यक्ष राहुल उईके ने कहा कि जनपद सदस्यों से लगातार शिकायतें मिल रही है इंजीनियर अपने कार्य क्षेत्रों में नहीं जाते हैं घर बैठे कार्य कर रहे हैं जिसके कारण निर्माण कार्यों की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है उन्होंने सब इंजीनियर को निर्देशित किया कि इस तरह की शिकायतें ना मिले अन्यथा जनपद पंचायत द्वारा उनके विरुद्ध कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी,
उन्होंने बताया कि जनपद सदस्यों में जनपद की कार्यशैली को लेकर खासी नाराजगी है ढुलमुल व्यवस्था के कारण कार्यों में प्रगति नहीं आ रही गुणवत्ता भी प्रभावित हो रही है जिसको लेकर उन्होंने जनपद सीईओ को जिम्मेदार करार देते हुए निर्देशित किया कि सक्रियता के साथ कार्य करें ताकि उनके अधीनस्थ कर्मचारियों को अपनी जिम्मेदारी समझ में आ सके साथ ही उन्होंने कहा कि पंचायत क्षेत्रों में जनपद सदस्यों को हर कार्यक्रमों बुलाया जाए एवं उनके द्वारा लाए गए विषयों को प्राथमिकता के साथ निराकरण किया जाए ताकि वह लोगों की समस्याओं का समाधान करा सकें यदि किसी पंचायत में जनपद सदस्यों की अनदेखी होती है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई प्रस्तावित की जाए साथ ही उन्होंने पंचायत क्षेत्रों में अच्छा कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित करने के लिए जनपद स्तर पर सम्मान समारोह आयोजित करने की बात कही एवं फरवरी से ब्लॉक के सभी पंचायतों में लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए ग्राम चौपाल लगाने की बात कही जिसमें लोगों को योजनाओं का लाभ एवं उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा बैठक में बड़ी संख्या में जनपद सदस्य एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.