Dharna *अध्यापकों ने प्रारंभ किया अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन*

 प्रांतीय आव्हान पर आजाद अध्यापक शिक्षक संघ द्वारा 15 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल कर्मचारी भवन के सामने प्रारंभ कर दी 13 सितंबर 2022 को भोपाल में हुए धरना प्रदर्शन के दौरान सुखी सेवनिया पर पुलिस बल द्वारा शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को गिरफ्तार कर बिलखिरिया जाकर छोड़ा गया अध्यापक की समस्याओं का निराकरण नही किया गया। अपनी मांगों को शांतिपूर्ण तरीके से रख रहे हैं लेकिन शासन प्रशासन के ऊपर इसका कोई असर नहीं होता दिखाई दे रहा है अध्यापकों  ने निरंतर अपनी पुरानी पेंशन लागू करवाने , क्रमोन्नति , पदोन्नति समयमान वेतनमान, अनुकंपा नियुक्ति, जैसे मुद्दे को कई बार शासन प्रशासन को ज्ञापन के माध्यम से बतलाया गया अध्यापक संघ के जिला उपाध्यक्ष राजेश गंगारे ने कहा कि अब शिक्षकों में मन बना लिया अपनी मांगों का निराकरण होने तक धरना जारी जारी रहेगा एवं धरने में आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष विनय सिंह राठौड़ जिला उपाध्यक्ष राजेश गंगारे इंद्रजीत आजाद ओम कश्यप दिनेश कुमार वर्मा जयपाल बारपेटे प्रदीप वागादरे काशी बिहारे मुकेश उपराले करमचंद नरवरे महादेव कास्दे इत्यादि शिक्षक धरना स्थल पर अनिश्चितकालीन के लिए बैठे हैं

Get real time updates directly on you device, subscribe now.