_महाकाल की गुलामी भजन पर झूमे श्रद्धालु, आनंदम उत्सव के तहत मेले में हुआ देवी जागरण_

 

_आज दोपहर 1 बजे से आदिवासी लोकनृत्य एवं शाम 6 बजे से होगा आर्केस्ट्रा।_

सारनी। नगर पालिका परिषद सारनी के तत्वाधान में आनंदम उत्सव 2023 के तहत बाबा मठारदेव मेला परिसर में रविवार 15 जनवरी 2023 को दोपहर 2 बजे से देवी जागरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में मां कात्यायनी जागरण ग्रुप सारणी के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक सुंदर प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम की शुरुआत नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीके मेश्राम ने मां की ज्योत जलाकर की। इस अवसर पर गायिका पूनम ब्रह्मे ने महाकाल की गुलामी मेरे काम आ रही है… भजन की सुंदर प्रस्तुति दी। नागपुर से आई गायिका कोमल निवारे ने भगवा रंग.. एवं तू कितनी अच्छी है… गीत की प्रस्तुति दी। गायक सुमित महतकर ने सुन महादेवा….भजन प्रस्तुत किया। अमरावती के गायक प्रवीण ने भी कई सुंदर प्रस्तुतियां दीं। एसआर ग्रुप घोड़ाडोंगरी के कलाकारों ने शिव अघोरी एवं बजरंगबली की मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की। आनंदम उत्सव के तहत आयोजित कार्यक्रमों का मेले में आने वाले श्रद्धालु लुत्फ उठा रहे हैं। कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि रंजीत सिंह, सुधा चंद्रा, पार्षद प्रवीण सोनी, सरिता वागद्रे, प्रकाश शिवहरे समेत अन्य लोग उपस्थित थे। मेले में सोमवार 16 जनवरी को दोपहर 1 बजे से आदिवासी लोकनृत्य की प्रस्तुति राहुल धुर्वे एवं ग्रुप द्वारा दी जाएगी। वहीं सोमवार ही शाम को 6 बजे से हरमोनी ग्रुप के कलाकार आर्केस्ट्रा की प्रस्तुति देंगे। आनंदम उत्सव के तहत आगामी 21 जनवरी तक मेला परिसर में नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.