Devi darbar Salkanpur सलकनपुर में चढ़ाएँगे,माताजी को ध्वजा,हिरावाड़ी के भक्त पदयात्रा कर विजासन दरबार

*हिरावाड़ी के भक्त पदयात्रा कर विजासन दरबार सलकनपूर में चढ़ाएँगे में* *माताजी का ध्वजा*
रानीपुर-:विगत 20 बरसों से चली आरहीं सलकनपूर की “135 किमी पदयात्रा”,प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी दिनाँक 21.09.2022,बुधवार को ग्राम हिरावाड़ी से विदा हुई जिसमें ग्राम हिरावाड़ी के लगभग 50-60 महिला-पुरुष भक्त सम्मिलित हैं,जो दिनाँक 26.09.2022,सोमवार,नवरात्रि के प्रथम दिवस सलकनपूर स्थित “माँ जगत-जननी विजासनधाम में ध्वजा अपर्णकर हिरावाडी सहित पूरे क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना करेंगे l
विजासनधाम पदयात्रा के प्रति ग्राम के गणमान्य नागरिक,मातृशक्ति,बाल-गोपाल सहित सभी उत्साहित थे,साथ ही ग्राम के जनप्रतिनिधियों में विशेष रूप से जनपद सदस्य श्रीमती मोनिका डॉ बीड़ी सिनोटिया,सरपंच राजकुमारजी नर्रे,उपसरपंच राजुजी बढ़िया पदयात्रा को घोड़ाडोंगरी तक विदा कर व शुभकामनाएं प्रेषित की l
ग्राम के राजेशजी सिनोटिया,शिवनाथजी सिनोटिया बताते हैं कि ग्राम सहित पूरे क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामनाएं हेतु हम लगभग 20 बरसों से पदयात्रा कर माँ के दरबार में मत्था टेक,ध्वजा चढ़ाते है l

Get real time updates directly on you device, subscribe now.