Krashi यूरिया की उपलब्धता सुनिश्चित करने की मांग,वार्षिक आमसभा

भौंरा।।केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा किसानों के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है ।जिसका सीधा फायदा किसानों को हो रहा है यह बात गुरुवार के दिन प्राथमिक साख सहकारी समिति मर्यादित भौरा की वार्षिक आमसभा में जनपद पंचायत शाहपुर के पूर्व उपाध्यक्ष अशोक सिरोठिया ने कही ,राज्य महिला आयोग की पूर्व सदस्य गंगा उइके की अध्यक्षता में आयोजित समिति की वार्षिक आम सभा में समिति से जुड़े10 ग्रामपंचायत की 40 गांव के आए हुए किसानों ने इस दौरान अपनी बात भी रखी।ग्रामपंचायत धपाड़ा के पूर्व सरपंच सुमरलाल भलावी ने आम सभा मे किसानों के लिए पर्याप्त मात्रा में यूरिया उपलब्ध कराने की मांग की वही धपाड़ा के ही सुमरलाल टेम्रवाल, श्याम सिंह काजले ने सोसायटी द्वारा समर्थन मूल्य पर उपज की खरीदी के समय छन्ना लगाने पर विरोध जताया।किसानों का कहना है कि जैसी फसलें तैयार होती हैं वे लोग वही फसल बेचने के लिए लाते हैं।सभा को पूर्व अध्यक्ष कृष्ण कांत मालवीय, गंगा उइके ने संबोधित करते हुए किसानों से सरकारी योजनाओं का समिति के माध्यम से लाभ उठाने की अपील की है साथ ही ऋण राशि समय पर चुकता कर डिफाल्टर होने से बचने की समझाइश दी।आम सभा मे उपस्थित सहायक कृषि विकास अधिकारी एस एल मर्सकोले ने किसानों को बताया कि विद्युत पंप एवं डीजल पंप पर सरकार द्वारा सब्सिडी दी जा रही है।पाइप लाइन एवं स्प्रिंकलर सेट पर 5 एकड़ जमीन से कम रकबे के किसानों को भी सब्सिडी मिल रही है।श्री मर्सकोले ने सभी किसानों से निःशुल्क मिट्टी परीक्षण कराने की अपील की है।समिति के पूर्व उपाध्यक्ष राकेश साहू ने अतिवृष्टि से हुई ख़राब फसलों का सर्वे कराकर प्रभावित किसानों को मुआवजा देने की बात रखी। समिति के प्रबंधक सुनिल पंवार ने इस अवसर पर समिति द्वारा किसानों के हित में किए जा रहे है कामो की जानकारी दी उन्होंने बताया कि यूरिया वितरण के समय किसानों को होने वाली परेशानियों के लिए परमिट जारी करने के लिए एक ओर काउंटर बनाया जावेगा इसके पूर्व उन्होंने समिति के साल भर के आय व्यय का ब्यौरा समिति सदस्यों को बताया।कार्यक्रम में नगर के अशोक नायक,पूर्व उपाध्यक्ष शशिकांत मिश्रा, महेंद्र सिरोठिया उपसरपंच सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों ने हिस्सा लिया कार्यक्रम के समापन पर समिति के अनिल मालवीय ने आभार प्रकट किया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.