Shiksha शासकीय हाईस्कूल* *रानीपुर को हायर* *सेकेंडरी स्कूल में उन्नयन करने की,भाजपा विधायक से की माँग*
*भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश मेहतो* *के नेतृत्व में जनपद सदस्य* *सहित ग्रामीणों व* *पालकगणों ने शासकीय हाईस्कूल* *रानीपुर को हायर* *सेकेंडरी स्कूल में उन्नयन करने की* *भाजपा विधायक से की माँग*
रानीपुर। मंडल अध्यक्ष राजेश महतो के नेतृत्व में जनपद सदस्य मोनिका डॉ.भगवानदास सिनोटिया,ग्रामीणों व अभिभावको ने आमला सारणी विधायक डा योगेश पंडाग्रे से शासकीय हाईस्कूल रानीपुर का हायर सेकंडरी में उन्नयन करने की माँग की है,गौरतलब है कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर हाईस्कूल रानीपुर प्रांगण में वृक्षारोपण करने पहुंचे आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे को ग्रामीणों द्वारा अवगत कराया गया कि शासकीय हाईस्कूल रानीपुर में 413 छात्र-छात्राए अध्यरत है और जिसका एक दशक बीत जाने के बाद भी हायरसेकंडरी में उन्नयन नही हो पाया है,क्षेत्र में हायरसेकेंडरी स्कूल न होने के कारण रानीपुर सहित दर्जनो ग्राम, कुही,हिरावाड़ी,मयावानी,जांगडा,
सीताकामथ,केरिया, आमंढाना,चारगांव,नांदू अनकावाडी,लोहरढाना के छात्र-छात्राओं को राजमार्ग के रास्ते साइकिल व अन्य माध्यम से लगभग 8-10 किमी दूर शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल जुवाड़ी पढ़ने जाना होता है,चूंकि अधिक दूरी व हाईवे पर अत्याधिक आवागमन होने से पालको व छात्र-छात्राओं में दुर्घटनाओं का डर बना रहता है,अतः शासकीय हाईस्कूल रानीपुर का ग्रामीणों,अभिभावको द्वारा हायर सेकंडरी में उन्नयन करने की मांग जोर पकड़ने लगी है,ग्रामीणों ने शीघ्र ही सांसद,विधायक से नया शिक्षा सत्र प्रारंभ होने से पूर्व हाईस्कूल के हायरसेकंडरी में उन्नयन की मांग प्रमुखता से रखी है l