दिल्ली पब्लिक सेकेंडरी स्कूल के वार्षिक उत्सव “उत्कर्ष-2023” कार्यक्रम संपन्न

_विधायक डाँ योगेश पंडाग्रे व नपाध्यक्ष किशोर बरदे ने दिल्ली पब्लिक स्कूल के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम “उत्कर्ष-2023” का किया शुभारंभ छात्र-छात्राओं ने दी रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति”_

*अभिभावको ने अपने नौनिहालों के साथ दी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति*

बगडोना कॉलोनी में संचालित दिल्ली पब्लिक सेकेंडरी स्कूल का वार्षिक उत्सव का कार्यक्रम शनिवार को आमला सारनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे,नपा अध्यक्ष किशोर बरदे,विधायक प्रतिनिधि रंजीत सिंह, जिला महामंत्री कमलेश सिंह, मुख्य नगरपालिका अधिकारी सी.के.मेश्रा,भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सुधांशु चंद्र,नपा उपाध्यक्ष जगदीश पवार,वार्ड पार्षद दशरथ सिंह जाट,भाजपा मंडल महामंत्री प्रकाश शिवहरे,सेवादल प्रदेश उपाध्यक्ष भोला कांति,नेता प्रतिपक्ष पिन्टीस नागले,पार्षद सरिता वागद्रे,शमशेर खान व अभिभावक गण के विशेष आतिथ्य में शुभारंभ हुआ।
सर्वप्रथम आगंतुक अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया विद्यालय प्रबंधन द्वारा आगंतुक अतिथियों का स्मृति चिन्ह व पुष्प गुच्छ से स्वागत सम्मान किया गया। तत्पश्चात विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण स्वागत नृत्य,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की नाट्य प्रस्तुति, वीर शिवाजी की झांकी,मध्य प्रदेश गान,हॉरर डांस के साथ अभिभावको द्वारा अपने नौनिहालों के साथ दी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति रही।
कार्यक्रम को विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने संबोधित करते हुए कहा छात्र छात्राओं के द्वारा उच्च स्तर के सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी है इससे स्पष्ट होता है कि विद्यालय प्रबंधन द्वारा शैक्षणिक व्यवस्थाओं के साथ प्रतिभाओं को निखारने के लिए अन्य प्रशिक्षण भी दिए जा रहे हैं जिससे छात्र-छात्राएं व शिक्षक-शिक्षिका तनाव मुक्त अध्ययन अध्यापन का कार्य करते आगामी परीक्षाओं के लिए विधायक डॉक्टर योगेश पंडाग्रे के द्वारा विद्यालय प्रबंधन के साथ छात्र छात्राओं को बधाई और शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संयोजन विद्यालय अध्यापक मनी सुब्रमण्यम ने किया। सफल आयोजन के लिए आगंतुक अतिथियों,अभिभावक गणों द्वारा विद्यालय के संचालक भूपेंद्र मालवीया को बधाई और शुभकामनाएं दी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.