तेज बारिश से फसलों को नुकसान -आकाशीय बिजली की चमक से विद्युत वितरण कंपनी के ट्रांसफार्मर हुए खराब

जितेन्द्र निगम – चिचोली

 

Betul news _ शुक्रवार दोपहर को क्षेत्र मे अचानक हुई तेज बारिश एवं हवाओं के चलने से जहां एक ओर फसलों को नुकसान हुआ है वही दूसरी ओर विद्युत वितरण कंपनी को भी नुकसान उठाना पड़ा है. जानकारी के मुताबिक चिचोली ग्रामीण क्षेत्र के अनेक गांवो में आकाशीय बिजली के कारण कंपनी के कई ट्रांसफार्मर खराब हो गए हैं.*

*चिचोली क्षेत्र के जीन , बोरगांव, निवारी, गोंडू मंडई ,बोरी , अटारी. नसीराबाद , बिघवा , दूधिया क्षेत्र में तेज बारिश के कारण किसानों की खेतों में पड़ी गेहूं की फसल खराब होने की आशंका है . किसानों के मुताबिक बारिश के कारण गेहूं की चमक फीकी पड़ जाएगी इससे गेहूं के कम दाम मिलेंगे . दूसरी ओर वनोपज का संग्रहण करने वाले वनवासियों को भी बारिश का नुकसान उठाना पड़ेगा. जानकारों के मुताबिक बिजली की चमक और बारिश के कारण महुआ की फसल को भी नुकसान पहुंचा है. गौरतलब है कि क्षेत्र में महुआ की फसल वनवासियों की आय का एक प्रमुख साधन है.*

*विद्युत वितरण कंपनी के एसएस धुर्वे ने बताया कि शाम को क्षेत्र में हुई बिजली की तेज चमक के कारण आवरिया, जीन और चूना हजूरी क्षेत्र के कुछ ट्रांसफार्मर में खराबी आने की सूचना मिली है. बिजली और बारिश के कारण चिचोली नगर एवं आसपास भी काफी समय तक विद्युत प्रवाह बाधित रहा.*

Get real time updates directly on you device, subscribe now.