New dehli : नये सांसद भवन का नामकरण के लिए देश के दलितों को आन्दोलन तेज करना होगा :डॉ. उदित राज

संविधान विरोधी सरकार को हटाने और नये सांसद भवन का नामकरण के लिए देश के दलितों को आन्दोलन तेज करना होगा :डॉ. उदित राज
_________________________
मूलचन्द मेधोनिया पत्रकार भोपाल मोबाइल 8878054839
_________________________
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान में राष्ट्रीय रैली का आयोजन डॉ. उदित राज जी पूर्व सांसद एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय अनुसूचित जाति और जनजाति संगठनों के परिसंघ के तत्वावधान में आयोजित हुआ। जिसमें देश भर के प्रदेशों के दलित नेताओं की भारी संख्या में उपस्थित हुई। देश के संविधान को बदलने की आरएसएस की कूटनीति और मनुवादी सोच के आधार पर बाबा साहब डॉ अम्बेडकर जी के द्वारा निर्मित भारतीय संविधान को बदलने की मंशा से दलितों, शोषितों को उनके हक अधिकारों को न दिये जाने का देश की सरकार द्वारा अनुसूचित जाति और जनजाति वर्गों का अन्याय कर रही है।
नये सांसद भवन का निर्माण किया जा चुका है। जिसका नाम डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी के नाम पर न कर भारी गलत व नाइंसाफी सम्पूर्ण भारत की नही विश्व भर में रह रहे दलित वर्गों के साथ कर रहे है। दिनांक 28 नबम्वर 2022 को दिल्ली के रामलीला मैदान में देश के विभिन्न सामाजिक संगठनों के सम्मानित पदाधिकारीगणों और परिसंघ नेताओं ने पुरजोर मांग की है कि हमारे देश के बोधिसत्व बाबा साहब डॉ अम्बेडकर जी जो कि देश में ही नहीं सम्पूर्ण विश्व में आदरणीय महापुरुषों में से थे। जिनके नाम पर देश की पार्लियामेंट (नवीन) का नाम बाबा साहब डॉ अम्बेडकर जी के नाम पर हो। ताकि सम्पूर्ण देश और दुनिया में रह रहे करोड़ों मूल निवासियों की आस्था के डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी का सम्मान हो।
पूर्व सांसद एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय अनुसूचित जाति और जनजाति के परिसंघ के डॉ. उदित राज जी ने आवाहन किया है कि ये सरकार निजीकरण, आरक्षण विरोध, बेगारी व बेरोजगारी पैदा कर दलित आदिवासियों के साथ घोर अन्याय कर रही है। आज पूरे देश में गरीबों के हाल बुरे है। मंहगाई चरम पर है, मेहनतकशों के हक में कोई योजना नहीं है, सैकड़ों लोगों की हर प्रदेश के जिलों में माली हालत है अधिकांश लोगों के भुखमरी जैसे हाल है। आगे डॉ. उदित राज ने बोला कि हमारी लडाई हमें स्वयं लडनी होगी। आन्दोलन के लिए आप हम सभी को एकजुट होकर आन्दोलन करना होगा। इसके लिए हमें इस घोर अन्यायी सरकार को ऊखाड भेंकने की भी तैयार होना होगा। उन्होंने आवाहन किया कि देश भर में रह रहे सभी अनुसूचित जाति और जनजाति वर्गों सहित पिछड़ा वर्ग के लिए भी संगठित होकर आन्दोलन करना होगा। इस लड़ाई के लिए सभी को तन मन धन से सहयोग करना होगा।
मध्यप्रदेश के अनुसूचित जाति जनजाति अखिल भारतीय परिसंघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री ए. आर. सिंह जी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश के अनेकों जिला के प्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों के सम्मानित पदाधिकारीगण रैली में शामिल हुये। श्री जयन्तीलाल जाटव एडवोकेट,श्री नरेंद्र चौधरी, मूलचन्द मेधोनिया, एस. एस. सूरवंशी जी, मनोज अहिरवार, आशाराम जी, भीमटे जी, मुकेश अहिरवार जी, राजकुमार गौतम जी, परमसुख शाक्य जी, ओमप्रकाश अहिरवार जी, चन्द्रभान खेमरे जी, कौशल प्रसाद अहिरवार जी, रघुनाथ नरबडे जी, रोहित अहिरवार इत्यादि प्रमुख सक्रिय लोगों ने रैली में शामिल होकर परिसंघ के आन्दोलन में सहयोग करने का संकल्प लिया। मध्यप्रदेश असंगठित कामगार प्रकोष्ठ परिसंघ के प्रदेश अध्यक्ष मूलचन्द मेधोनिया ने रैली को अपना भरसक समर्थन किया। तथा रैली में असंगठित कामगार प्रकोष्ठ परिसंघ भोपाल के सभी सदस्यों ने परिसंघ के हर आन्दोलन का साथ देने का संकल्प लिया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.