BSNL के नाम पर सायबर फ्राड का प्रयास

महत्वपूर्ण सूचना प्रिय ग्राहक, आपका बीएसएनएल सिम केवाईसी निलंबित कर दिया गया है। आपका सिम कार्ड 24 घंटे के भीतर ब्लॉक हो जाएगा। तत्काल ग्राहक व्यापार संदेश को कॉल करें: बीएसएनएल.आईटीडी (ग्राहक सेवा: 9134741151 ग्राहक सेवा (cont.info) बीएसएनएल कनेक्टिंग इंडिया फास्टर अपना टेक्स्ट टाइप करें नोट: – अपने खाते को निलंबित करने से पहले सेवा प्रदाता से तुरंत संपर्क करें !! AN ISO 9001: 2008 प्रमाणपत्र दूरसंचार कंपनी का नाम: अभिनाश वर्मा कॉल: – 9134741151 पता: – मध्य प्रदेश बीएसएनएल.लिमिटेड नगर परिषद घोड़ाडोंगरी के एक व्यक्ति के पास आए एक मैसेज में उसे अपने मोबाइल सिम केवाईसी करने के लिए कहा जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसके लिए बाकायदा उन्हें केवाईसी फॉर्म भी भेजा गया है। बीएसएनएल की ओर से यह मैसेज किया गया है ऐसा मैसेज करता द्वारा मैसेज में बीएसएनएल के मोनो के उपयोग करने से लग रहा है ।इस जागरूक नागरिक ने बताया कि मेरे द्वारा सिम को 3 साल पहले ही अन्य नेटवर्क में पोर्ट कराकर उपयोग में ली जा रही है । फिर मेरे नंबर को केवाईसी कराने के लिए बीएसएनएल कैसे मांग सकता है । इस बात को लेकर जिस नंबर से मैसेज आया था उस पर कई बार कॉल करके संपर्क करने का प्रयास किया गया। लेकिन वहां से फोन रिसीव नहीं हुआ इस घटना को साइबर फ्रॉड के रूप में भी देखा जा रहा है लोग मान रहे हैं कि इस तरीके से भी लोगों की जानकारी संग्रहित करके उनके साथ फ्राड करने का प्रयास हो सकता है। वही इस जागरूक नागरिक ने सभी लोगों से इस तरह के मैसेज पर सावधान रहने की अपील की है। Bsnl विभाग के सारनी में पदस्थ श्री वागद्रे जी से संपर्क करने पर उनके द्वारा विभाग से ऐसी कोई जानकारी मांगने की सूचना से इनकार किया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.