पिपरिया विधानसभा से अहिरवार समाज का कांग्रेस प्रत्याशी हो तभी जितेगी कांग्रेस

मूलचन्द मेधोनिया पत्रकार भोपाल

पिपरिया। जिला नर्मदापुरम पिपरिया विधानसभा अनुसूचित जाति वर्ग के विधायक पद हेतु सुरक्षित है। जो कि अनुसूचित जाति बाहुल्य है, वहीं अनुसूचित जाति वर्ग में अहिरवार समाज के नागरिकों की संख्या हर जाति से अधिक आंकी जाति है। अहिरवार समाज प्रत्येक शहर, गांव और कस्बों से लेकर पूरे क्षेत्र में बहुत है। लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि कांग्रेस द्वारा इस समाज को उम्मीदवार नहीं बनाया गया है,

समलन भाजपा इसका लगातार लाभ ले रहीं हैं। विगत दो पंचवर्षीय कार्यकाल से बीजेपी अपना प्रत्याशी को जिता रहीं हैं।
अहिरवार समाज के मतदाताओं का अभिमत और एक सर्वे करने के उद्देश्य से पिपरिया विधानसभा क्षेत्र में अहिरवार, रविदास समाज और चौधरी (ढोलिया) इत्यादि समाज के अनेकों गांव में कबीर मिशन समाचार पत्र भोपाल के सहसंपादक मूलचन्द मेधोनिया ने भ्रमण कर सामाजिक लोगों की मंशा व प्रत्याशी के बारे में अपना सर्व किया।

Betul : दूरदर्शन की टीम पहुंची बैतूल जिले के इस गांव में

वह अपने तरीके से विभिन्न लोगों से चर्चा और मंत्रणा की गई है कि पिपरिया विधानसभा में कांग्रेस अपना प्रत्याशी क्यों नहीं जिता पा रही है। तथा क्या कारण है कि लगातार यहां से कांग्रेस का प्रत्याशी की हार हो रही है, सर्व में दो प्रमुख कारण सामाजिक सर्व में सामने आये हैं। जिसमे प्रमुख कारण यह आया है कि सन 19 42 के स्वतंत्रता आंदोलन में अंग्रेजी सेना से युद्ध लड़कर शहीद वीर मनीराम अहिरवार जी जो कि मध्यप्रदेश के एकमात्र अनुसूचित जाति अहिरवार समाज का है जिन्हें कांग्रेस की लम्बे समय से सरकार होतें हुए

उन्हे राष्ट्रीय शहीद का दर्जा न देना और वीर शहीद मनीराम जी के उत्तराधिकारी परिवार की किसी भी प्रकार की सहायता और पद न देना। बीजेपी के कार्यकर्ता समाज के चुनाव समय में जाकर अहिरवार समाज और रविदास समाज के मतदाताओं को भड़क देते हैं कि आपकी समाज के महान पराक्रमी वीर मनीराम अहिरवार को कांग्रेस ने शहीद का सम्मान नहीं दिया है। तथा उनके उत्तराधिकारी परिवार के व्यक्ति को अभी तक न कोई पद व सरकार से सम्मान दिया है।

देवास नगर निगम ने स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर की जिम्मेदारी श्री पवार को सौंपी

यह अरोप लगाकर बीजेपी बहुसंख्यक आबादी वाली समाज को गुमराह कर हमेशा इस क्षेत्र सहित संसदीय क्षेत्र की आठ विधानसभा चुनाव को प्रभावित करती है। सामाजिक कार्यकर्ता एवं आम लोगों का स्पष्ट कहना है कि कांग्रेस इस चुनाव के मनो फेस्टिवल में वादा करे कि

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीर मनीराम अहिरवार जी को राष्ट्रीय शहीद का दर्जा देगी और उनके परिजनों को सम्मानित करेंगे। साथ ही दूसरा सबसे मुख्य कारण यह बताया कि अहिरवार समाज की आबादी अधिक है और प्रबल दावेदार होते हुए कांग्रेस अहिरवार समाज का जिताऊ प्रत्याशी नहीं दे रहे हैं। कम संख्या और कमजोर प्रत्याशी को चुनाव लड़ने देती है, जिससे न सिर्फ पिपरिया बल्कि लोकसभा की बाकी विधानसभा हारती है।

निर्धन कन्याओं के विवाह में दक्षिणा नहीं लेगा ब्राह्मण समाज

अनुसूचित जाति समाज अहिरवार ने साफ तौर पर कहा कि की हमें अहिरवार प्रत्याशी चाहिए और हमरी अहिरवार समाज के महान क्रांतिकारी वीर सपूत मनीराम अहिरवार जी का सम्मान चाहिए। बाकी समाज के ऊपर है कि वह पिपरिया विधानसभा सहित शेष सीटों पर मेहनत कर जितने का भरपूर प्रयास करेंगे। तथा इतिहासिक जीत का वचन करते। पिपरिया विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी कौन हो इसमें सभी मतदाताओं और अहिरवार समाज सहित अनेक समाज के नागरिकों ने अहिरवार समाज के सक्रिय समाजसेवी

श्री रमेश बामने जो कि समाज के अध्यक्ष है और कांग्रेस पार्टी के निष्ठावान नेता है। जिन्हें कांग्रेस अपना उम्मीदवार बनाती है तो निश्चित रूप से कांग्रेस मजबूत होगी और क्षेत्र से प्रत्याशी भी जितेगा। समाज के लोगों को इंतजार है कि वह लम्बे समय से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सामाजिक सेवक श्री रमेश बामने को पिपरिया विधानसभा का प्रत्याशी घोषित करें, ताकि पिपरिया विधानसभा सहित अन्य क्षेत्रों की सीटों को भी जीता जा सके।

श्रद्धांजलि सभा : स्वर्गीय श्रीमती रामबाई साहू(श्री कन्छेदी साहू) की श्रद्धांजलि सभा आज

Get real time updates directly on you device, subscribe now.