कांग्रेस नेता श्री राहुल गांधी जी की मोदी सरकार द्वारा लोकसभा से सदस्यता रद्द कर दी गई है। हम इस कृत्य की निंदा करते हैं – – रामू टेकाम

राहुल छत्रपाल

 

दमजीपुरा। भैंसदेही विधानसभा क्षेत्र भीमपुर ब्लाक के ग्राम दामजिपुरा में आदिवासी नेता रामू टेकाम प्रदेश अध्यक्ष मप्र आदिवासी विकास परिषद युवा प्रभाग के नेतृत्व में सैकड़ों आदिवासी किसान भाईयों ने मोदी सरकार की तानाशाही से राहुल गांधी जी की सदस्यता लोकसभा संसद से खत्म करने के विरोध में और भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया व महामहिम राष्ट्रपति महोदय जी के नाम थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन देते हुए कांग्रेस नेता रामू टेकाम ने कहा कांग्रेस पार्टी का देश की आजादी और निर्माण में सबसे महत्वपूर्ण योगदान है। कांग्रेस नेता श्री राहुल गांधी जी की मोदी सरकार द्वारा लोकसभा से सदस्यता रद्द कर दी गई है। हम इस कृत्य की निंदा करते हैं।
जनता की आवाज दबाने के लिए राहुल गांधी की सदस्यता खत्म कि गई यह लोकतंत्र की हत्या है।

हम राष्ट्रपति महोदय जी से मांग करते हैं श्री राहुल गांधी जी की सदस्यता पुनः वापस कर यथावत रखा जाएं।
और महू में हुएं आदिवासी हत्या काण्ड की CBI जाच हो और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग करते हुए एक एक करोड़ का मुआवजा और सरकारी नौकरी दी जाए।
जिला पंचायत सदस्य रामचरण इरपाचे ने कहा कि किसानों को ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों का उचित मुआवजा दिलवाने के लिए शिवराज सरकार उचित कदम उठाए,व गेहूं का समर्थन मूल्य₹3000 रुपये करने की मांग की।

ज्ञापन देते समय मुख्य रूप से आदिवासी विकास परिषद युवा प्रभाग जिला अध्यक्ष राजकुमार मर्सकोले,युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष राहुल छत्रपाल,दलपत इवने, शंकर उइके, संतोष इवने,मिथुन परते,सामलाल मर्सकोले, परसराम परते, हरसूद धूर्वे, धनराज बामने, सुरेश उइके, मनीष आहके,सक्कू खांन, कमलेश यादव,धारासिंह सलामे,पंजाब आहके, गजानन आठवेकर,जनक परते, गोटूराम मर्सकोले,बिसना इवने अनिल इवने, मांगीलाल, रमेश इवने, जशवंत सलामे, फुलचंद, महगु,अंकित तोमर,कवल कुमरे, संजू उईके सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.