कामरेड जगदीश डिगरसे पाथाखेड़ा एरिया महामंत्री बने वेकोलि अध्यक्ष
पाथाखेड़ा एरिया महामंत्री बने वेकोलि अध्यक्ष
वेकोलि के वणी क्षेत्र घुग्गुस में लाल झंडा कोल माईंस मजदूर यूनियन सीटू का दसवां केंद्रीय अधिवेशन 24-25 सितंबर 2022 को संपन्न हुआ जिसमें एआईसीडब्ल्यूएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कामरेड बासुदेव आचार्य कामरेड डी डी रामानंदन एआईसीडब्ल्यूएफ के राष्ट्रीय महासचिव एवम जे बी सी सी आई की उपस्थिति में प्रारंभ किया ।सम्मेलन में मध्यप्रदेश सीटू के महासचिव और राष्ट्रीय सचिव कामरेड प्रमोद प्रधान तथा वेकोलि कल्याण मंडल सदस्य कामरेड कामेश्वर राय सभी क्षेत्रों के अध्यक्ष और महासचिव केंद्रीय पदाधिकारियों के साथ प्रतिनिधियों ने भाग लिया। नई कार्यकारिणी का जनवादी प्रणाली से कामरेड जगदीश डिगरसे को केन्द्रीय अध्यक्ष एवं कामरेड रमन्ना को केन्द्रीय महासचिव को इस पद की जिम्मेदारी सौपी गयी । वेकोलि के दसवें केंद्रीय अधिवेशन मैं प्रतिनिधि मंडल ने महत्वपूर्ण फैसला पारित करवाया की कंपनी कंपनी स्तर के पदो पर कोई भी सेवानिवृत्त साथी नहीं रहेगा ।
जगदीश डिगरसे की वेकोलि अध्यक्ष बनने से पाथाखेड़ा के कामगरों मैं हर्ष है ।
पाथाखेड़ा के एरिया अध्यक्ष अशोक बुंदेला ने बताया कि वेकोलि मैं पाथाखेड़ा हमारे महामंत्री के प्रतिनिधित्व से एरिया मैं एक नई ऊर्जा का संचार होगा और मजदूरों के आंदोलनों को मजबूती मिलेगी ।