*Clothes were distributed for Rakshabandhan festival at Swadhar Greh. :स्वाधार गृह में रक्षाबंधन पर्व हेतु कपड़े वितरित किए गए*

स्वाधार गृह में रक्षाबंधन पर्व हेतु कपड़े वितरित किए गए।

ग्राम भारती महिला मंडल द्वारा संचालित स्वाधार गृह निवासरत महिला एवं बच्चों को रक्षाबंधन हेतु कपड़ों का वितरण श्रीमती रश्मि अकोदिया आईसीडीएस सारणी की उपस्थिति में किया गया। स्वाधार गृह लाभान्वित महिलाएं नए नए कपड़े पाकर अत्याधिक प्रसन्न हुई ।श्रीमती रश्मि अकोदिया मैडम द्वारा सभी महिलाओं से चर्चा की गई। महिलाओं द्वारा बताया गया कि स्वाधार गृह में घर जैसा वातावरण निर्मित है ,खाने की व्यवस्था घर जैसी है ।स्वास्थ्य सुरक्षा पढ़ाई एवं अन्य सारी सुविधाएं उपलब्ध है

स्वाधार गृह कार्यक्रम में संस्था प्रमुख श्रीमती भारती अग्रवाल, स्वाधार गृह अधिक्षिका श्रीमती ज्योति बागड़े, स्वाधार गृह काउंसलर श्रीमती नंदा सोनी उपस्थित थी। संस्था प्रबंधन द्वारा स्वाधार गृह लाभान्वित महिलाओं रोजगार एवं स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षण दिया जाता है वर्तमान में संस्था द्वारा संचालित अचार फैक्ट्री, सैनिटरी नैपकिन निर्माण कार्यों के साथ ही दीया बाती बनाने का कार्य कर रही है ।स्वाधार गृह का मुख्य उद्देश्य पीड़ित महिलाओं को कुछ न कुछ रोजगार से जोड़कर पुर्नवासित करना है। स्वाधार गृह मैं निवासरत महिलाओं का स्व चेतना सहायता समूह निर्मित है जिसके माध्यम से स्वाधार गृह में ही रह कर महिलाएंअपना रोजगार कर रही है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.