Chunav *अभ्यर्थियों को चुनावी आय-व्यय का लेखा देने दिया प्रशिक्षण, आदर्श आचार संहिता की दी जानकारी*

 

सारनी। नगर पालिका परिषद सारनी के निर्वाचन में पार्षद पद के लिए चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों को आय-व्यय का लेखा देने एवं आदर्श आचार संहिता का पालन करने समत अन्य विषयों को लेकर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में उन्हें आय-व्यय का लेखा रखने रजिस्टर, आदर्श आचार संहिता की बुकलेट, मतदान केंद्रों की सूची समेत अन्य दस्तावेज दिए गए।

मध्यप्रदेश पॉवर जनरेटिंग कंपनी के मंगल भवन में गुरुवार 16 सितंबर 2022 को दोपहर 2 बजे से प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। नगर पालिका परिषद सारनी के रिटर्निंग ऑफिसर एवं शाहपुर एसडीएम श्री अनिल सोनी, सहयक रिटर्निंग ऑफिसर एवं तहसीलदार घोड़ाडोंगरी श्री अशोक डेहरिया, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर एवं शाहपुर नायब तहसीदार रोहित विश्वकर्मा एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री सी.के. मेश्राम की मौजूदगी में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। रिटर्निंग ऑफिसर श्री अनिल सोनी ने बताया कि चुनाव लड़ रहे अभ्यर्थियों के दिन-प्रतिदिन के निर्वाचन का लेखा के संधारण के लिए रजिस्टर एवं उसे भरने की जानकारी दी गई। इसके अलावा चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची, मतदान केंद्रों की सूची, चुनाव प्रचार में बैनर, शामियाना, प्रिंटिंग सामग्री, कट-आउट समेत अन्य सामग्रियों के दर निर्धारण सूची सौंपी गई। इसके अलावा अभ्यर्थियों के पहचान पत्र भी बनाए गए। प्रशिक्षण के दौरान उन्हें आय-व्यय का लेखा संधारित करने, उसे कब-कब जांच कराना है एवं जानकारी भरने के सही तरीके बताए गए। आदर्श आचार संहिता का पालन करने की जानकारी अभ्यर्थियों को दी गई। बैठक में निर्वाचन में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थी उपस्थित थे।

*कलेक्टर-एसपी ने किया मतदान केंद्रों व स्ट्रांग रूम का निरीक्षण*

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमनवीर सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद ने गुरुवार 16 सितंबर 2022 को सुबह 11 बजे नगर पालिका परिषद सारनी के निर्वाचन हेतु बनाए गए मतदान केंद्रों एवं स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान केंद्रों पर मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों अनुसार व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। मतदान केंद्रों एवं स्ट्रांग रूम की व्यवस्थाओं पर संतोष जताया। उन्होंने नगर पालिका चुनाव के रिटर्निंग ऑफिसर अनिल सोनी, सीएमओ श्री सी.के. मेश्राम के साथ चुनाव संबंधित व्यवस्थाओं पर चर्चा भी की।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.