तीन अप्रैल को मुख्यमंत्री का बैतूल आना तय : देखे दौरा कार्यक्रम

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का दौरा कार्यक्रम
—————————————
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 03 अप्रैल सोमवार को बैतूल आएंगे एवं स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 03 अप्रैल सोमवार को अपरान्ह 02.35 बजे बैतूल पहुचेंगे एवं स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान सायं 5.45 बजे भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों को सौंपे दायित्व
————————————–
जिले में 03 अप्रैल को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के भ्रमण कार्यक्रम की तैयारियों के सिलसिले में कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने अधिकारियों को आयोजन संबंधी दायित्व सौंपे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार संपूर्ण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी सीईओ जिला पंचायत श्री अभिलाष मिश्रा होंगे। कार्यक्रम का समन्वय एवं कानून व शांति व्यवस्था के लिए अपर कलेक्टर श्री श्यामेन्द्र जायसवाल को प्रभारी बनाया गया है। मंच की व्यवस्था एवं हितग्राहियों को हितलाभ वितरण करवाने के लिए अनुविभागीय राजस्व अधिकारी बैतूल श्री कैलाश परते प्रभारी होंगे। कार्यक्रम स्थल पर मार्ग के दोनों ओर स्व सहायता समूहों के उत्पाद का विधिवत स्टॉल लगाकर उत्पादों का प्रदर्शन करने की जिम्मेदारी सीईओ जिला पंचायत श्री अभिलाष मिश्रा को सौंपी गई है। कार्यक्रम स्थल पर प्राप्त शिकायतों का पंजीयन एवं कम्प्यूटराइजेशन का कार्य प्रभारी जिला योजना अधिकारी श्री एसडी वर्मा देखेंगे। कार्यक्रम स्थल पर वाहनों की पार्किंग व्यवस्था प्रभारी अधिकारी यातायात श्री विजय राव एवं अन्य पुलिस अधिकारियों द्वारा संभाली जाएगी।

कार्यक्रम स्थल पर डॉक्टर्स की टीम, एंबुलेंस एवं आवश्यक दवाइयां एवं उपचार व्यवस्था मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेश बौद्ध द्वारा की जाएगी। भूमिपूजन, शिलान्यास एवं लोकार्पण संबंधी कार्यों की सूची एवं नाम पट्टिका तैयार करने का कार्य लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री मोहन डेहरिया के समन्वय में संपन्न होगा। हेलीपेड एवं कार्यक्रम स्थल पर फायर ब्रिगेड, अस्थायी प्रसाधन एवं पेयजल की व्यवस्था मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री अक्षत बुंदेला संभालेंगे। कार्यक्रम स्थल पर सतत विद्युत प्रवाह का जिम्मा अधीक्षण यंत्री विद्युत विभाग श्री पीसी गौर का होगा। कार्यक्रम स्थल पर अधिकारियों-कर्मचारियों के परिचय पत्र जारी कराने की जिम्मेदारी अधीक्षक भू-अभिलेख श्री एसके नागू की होगी। जिला एवं अंतर जिला आईटी सेल से संबंधित समन्वय का कार्य जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी श्रीमती रचना श्रीवास्तव करेंगी।

सांसद, विधायक एवं कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया
———————————–
जिले में 03 अप्रैल को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत सांसद श्री डीडी उइके, विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजा पंवार एवं कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने पुलिस ग्राउंड पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। साथ ही कार्यक्रम की व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान पूर्व विधायक श्री हेमंत खंडेलवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री आदित्य शुक्ला, सीईओ जिला पंचायत श्री अभिलाष मिश्रा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीरज सोनी, अपर कलेक्टर श्री श्यामेन्द्र जायसवाल सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

apprehension : यहाँ भी हो सकता है इंदौर जैसा हादसा

 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.