Celebrated the 58th Foundation Day of Vishwa Hindu Parishad :विश्व हिंदू परिषद का 58 वा स्थापना दिवस मनाया

बैतुल। जय प्रकाश वार्ड स्थित श्री हनुमान जी के मंदिर में विभाग सह मंत्री महेंद्र साहू , विभाग धर्माचार्य प्रमुख रूपेश यादव, जिला बलोपासना प्रमुख बाबा अंभोरे,के आतिथ्य में भगवान श्री कृष्ण के छाया चित्र की पूजन कर कृष्ण जी की आरती के साथ संपन्न हुआकार्यक्रम में विभाग के मंत्री महेंद्र साहू ने बताई की विश्व हिंदू परिषद की स्थापना सन 1964 में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन सांदीपनि आश्रम में पूज्य संतों एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सरसंघचालक माधव सदाशिव गोलवलकर जी ने की थी। आज विश्व हिंदू परिषद की स्थापना के 58 वर्ष पूरे हो चुके हैं विश्व हिंदू परिषद के संघर्षों की गाथा सभी हिंदू समाज के ध्यान में है। जिन आंदोलनों को विहिप ने अपने हाथों में लिया था वह आंदोलन भी पूर्ण हो चुके हैं। आप सभी बड़े सौभाग्यशाली है कि विश्व हिंदू परिषद के संघर्ष भरे आंदोलन भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण को आप सभी देख पा रहे हैं।
विहिप जिला सह मंत्री विशाल भौरासे ने बताया कि:विहिप का उद्देश्य हिंदू समाज को संगठित करना, हिंदू धर्म की रक्षा करना, और समाज की सेवा करना है। अखिल विश्व के हिन्दुओ को एक सूत्र में बांधने का कार्य विहिप लगातार कर रहा है
भारत के भी लाखों गांवों और कस्बों में विहिप को एक मजबूत, प्रभावी, स्थायी, और लगातार बढ़ते हुवे संगठन के रूप में देखा जा रहा है। दुनिया भर में हिंदू गतिविधियों में वृद्धि के साथ, एक मजबूत और आत्मविश्वासी हिंदू संगठन धीरे-धीरे आकार ले रहा है। कार्यक्रम का संचालन नगर मंत्री देवासीस साहू ने किया वंही आभार हर्ष यादव ने व्यक्त किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से राहुल कोडले, सन्नी साहू, दिनेश पाल, साहिल परधे सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.