23 सितम्बर को दिव्यांग बच्चों के लिये शिविर
विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांग बच्चों (CWSN) के चिकित्सीय मूल्यांकन शिविर के आयोजन विषयकराज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशानुसार विकासखण्ड घोड़ाडोंगरी अंतर्गत संचालित समस्त शासकीय एवं शासकीय अनुदान प्राप्त विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक अध्ययनरत विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांग (CWSN) बच्चों हेतु विकासखण्ड स्तरीय चिकित्सीय मूल्यांकन शिविर का आयोजन दिनांक 23.09.2022 दिन शुक्रवार को प्रातः 10ः30 बजे से बालक अंग्रेजी आश्रम शाला घोड़ाडोंगरी (तहसील कार्यालय रोड घोड़ाडोंगरी) में किया गया है। शिविर में एलिम्को जबलपुर एवं स्थानीय चिकित्सा विशेषज्ञों के उपस्थिति में विशेष आवश्यकता वाले बच्चो (CWSN) का मूल्यांकन/जांच कर सहायक उपकरण हेतु चिन्हांकित किया जावेगा तथा पात्र हितग्राही को दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी किया जावेगा।
बीआरसीसी श्री पी सी बोस द्वारा पालकों एवं शिक्षकों से अपील की गई है कि शिविर में विद्यालय में दर्ज समस्त विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को अपने साथ आवश्यक दस्तावेजों यथा दिव्यांगता का प्रमाणपत्र की छाया प्रति (यदि उपलब्ध हो तो), पासपोर्ट साईज फोटो (तीन) जिसमें दिव्यांगता स्पष्ट दिखाई देती हो, समग्र आई डी, आधार कार्ड, दिव्यांग बच्चे/पालक का बैंक खाता क्रमांक एवं बैंक पास बुक की छायाप्रति लेकर अनिवार्यतः उपस्थित कराना सुनिश्चित करें।