ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने मनाया बाबा भीमराव अंबेडकर की 132 वा जन्मोत्सव

 

रानीपुर :- घोड़ाडोंगरी ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत रानीपुर में अंबेडकर चौपाल में संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की 132 वी जन्म जयंती पर याद किया गया। जयंती पर ग्राम वासियों ने सर्वप्रथम उनके छायाचित्र पर सभी ने बारी-बारी से फूल और माल्यार्पण कर उन्हें तिलक लगाकर याद किया गया। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक ब्रह्मा भलावी ने अंबेडकर चौपाल का भूमि पूजन भी किया इस मौके पर घोड़ाडोंगरी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष ने डॉ बाबासाहेब अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि

आमला के जनपद सीईओ द्वारा आदिवासी युवक को लात से मारने के मामले ने पकड़ा तूल आदिवासी नेता पहुंचे अजाक थाने

भारत के संविधान के निर्माता डॉक्टर साहब थे एवंडॉक्टर भीमराव अंबेडकर एक प्रसिद्ध राजनीतिक नेता दार्शनिक लेखक अर्थशास्त्री न्यायविद बहु भाषा विद धर्म-दर्शन के विधान और एक समाज सुधारक थे। जिन्होंने भारत मे छूआछूत और सामाजिक और समानता के उन्मूलन के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। इस अवसर पर कार्यक्रम में घोड़ाडोंगरी

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नरेंद्र कुमार महतो ब्लॉक सेवादल के ब्लॉक अध्यक्ष नितिन महतो रानीपुर मंडलम अध्यक्ष शिवनाथ यादव ग्राम पंचायत रानीपुर के उपसरपंच धीरेंद्र सिंह ठाकुर डॉ रमेश काकोड़िया महिला सेवा दल की ब्लॉक अध्यक्ष पुष्पा आत्माराम मर्सकोले पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के ब्लॉक अध्यक्ष विक्रांत महतो गुड्डा खातरकर राजू कहार जीवन वर्मा अनुराग हाथिया बुधराम विश्वकर्मा गेंदु लाल जावलकर कुंवर लाल जावलकर नवीन

कार्यवाही : किसानों की अधिक फसल तौलने की शिकायत कलेक्टर ने समिति प्रबंधक को निलंबित किया

बर्डे सतीश जोगलेकरएवं जय भीम स्व सहायता समूह की अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं महिलाएं कार्यकर्ता कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जन मुख्य रूप से उपस्थित थे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बतोर घोड़ाडोंगरी विधायक ब्रह्मा भलावी एवं कृष्णा अतुलकर रिटायर्ड मजिस्ट्रेट बैतूल सुषमामहाजन सारणी उमा चौकीकर सरिता नागले घोड़ाडोंगरी राकेश महाले सारणी अशोक उइके उपस्थित थे

Get real time updates directly on you device, subscribe now.