भीमसेना प्रदेश प्रभारी ने उठाये सवाल

बैतूल। भीम सेना संगठन ने मासूम तन्मय के रेस्क्यू में प्रशासन के खिलाफ लापरवाही के आरोप लगाए है। भीमसेना के प्रदेश प्रभारी पंकज अतुलकर ने सोशल मीडिया के माध्यम से गंभीर आरोप लगाते हुए जिला पंचायत सीईओ अभिलाष मिश्र से 3 सवालों के जवाब मांगे हैं। गौरतलब है कि मंगलवार की शाम आठनेर ब्लॉक के मांडवी गांव में 7 वर्षीय बालक तन्मय सूखे बोरवेल में गिर गया था। 84 घंटे के लंबे रेस्क्यू के बाद बोरवेल से तन्मय का शव निकाला गया। इस मामले में अतुलकर का आरोप है कि जिम्मेदार केवल जिला पंचायत सीईओ है।
इन सवालों के मांगे जवाब
1.सोशल मीडिया पर पंकज अतुलकर ने जिला पंचायत सीईओ से सवाल किए है कि तन्मय को बचाने आपने निसन्देह बहुत मेहनत की किन्तु द ग्रेट इंडियन आर्मी को क्यो नहीं आने दिया?
2.आप गोल्ड मेडल प्राप्त इंजीनियर जरूर है किन्तु आपने अभी तक कितने आपातकालीन रेस्क्यू ऑपरेशन किये हो?
3.आपने जिस रेस्क्यू टीम और पोकलैंड ड्राइविंग एक्सपर्ट से काम करवाये, उन कर्मचारियों ने नाली और पहाड़ खोदने के अलावा कितने रेस्क्यू टनल बनाने का अनुभव प्राप्त किया है?
— सवालों के आधार पर की जाए जांच–
अतुलकर ने मुख्यमंत्री से आग्रह करते हुए कहा कि इन्हें सस्पेंड कर विभागीय जांच उक्त सवालो के आधार पर करना चाहिए। साथ ही गलती पाए जाने पर बर्खास्तगी की कार्यवाही भी करना चाहिए।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.