Betul कल 25 सितम्बर सभी जनपद क्षेत्र में शिविर,लोगो की समस्याओं का होगा निराकरण, योजनाओं का मिलेगा लाभ,देखे आपके क्षेत्र में कहा है शिविर

#मुख्यमंत्री_जन_सेवा_अभियान
25 सितंबर को ग्रामीण क्षेत्रों में 56 स्थानों पर आयोजित होंगे प्रथम चरण के शिविर
——————————————————
मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से शत प्रतिशत पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिए प्रथम चरण में 25 सितंबर को ग्रामीण क्षेत्रों में 56 स्थानों पर शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए आवेदकों से आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। साथ ही आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य भी होगा। प्राप्त आवेदन सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से जनसेवा पोर्टल पर अपडेट किए जाएंगे। द्वितीय चरण के शिविर 6 अक्टूबर से प्रारंभ होंगे, जिनमें हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया जाएगा। शिविरों के आयोजन हेतु क्लस्टर बनाकर नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।

कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत बैतूल अंतर्गत सात क्लस्टर बनाए गए हैं, जिसमें ग्राम पंचायत कोदारोटी, सावंगा, मंडईबुजुर्ग, बघवाड़, भैंसदेही, पीपला एवं ग्राम पंचायत सेलगांव में शिविर आयोजित किए जाएंगे।

जनपद पंचायत शाहपुर अंतर्गत चार क्लस्टर बनाए गए हैं, जिसमें ग्राम पंचायत फोफल्या, आंवरिया, देशावाड़ी एवं ग्राम पंचायत पहावाड़ी में शिविर आयोजित किए जाएंगे।

जनपद पंचायत चिचोली अंतर्गत चार क्लस्टर बनाए गए हैं, जिसमें ग्राम पंचायत चूडिय़ा, खपरिया, झिरियाडोह एवं ग्राम पंचायत जोगली में शिविर आयोजित किए जाएंगे।

जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी अंतर्गत पांच क्लस्टर बनाए गए हैं, जिसमें ग्राम पंचायत महेन्द्रवाड़ी, खदारा, गोलईबुजुर्ग, रानीपुर एवं ग्राम पंचायत सीताकामथ में शिविर आयोजित किए जाएंगे।

जनपद पंचायत मुलताई अंतर्गत छ: क्लस्टर बनाए गए हैं, जिसमें ग्राम पंचायत डहुआ, परसठानी, सांईखेड़ा, दातोरा, मयावाड़ी एवं ग्राम पंचायत जम्बाड़ी में शिविर आयोजित किए जाएंगे।

जनपद पंचायत आमला अंतर्गत छ: क्लस्टर बनाए गए हैं, जिसमें ग्राम पंचायत अम्बाड़ा, जम्बाड़ाबुजुर्ग, बोरीखुर्द, खण्डेपिपरिया, बिछवा एवं तरोड़ाबुजुर्ग में शिविर आयोजित किए जाएंगे।

जनपद पंचायत प्रभातपट्टन अंतर्गत सात क्लस्टर बनाए गए हैं, जिसमें ग्राम पंचायत रगडग़ांव, सांईखेड़ाखुर्द, माजरी, आष्टा, रायआमला, नरखेड़ एवं खंबारा में शिविर आयोजित किए जाएंगे।

जनपद पंचायत आठनेर अंतर्गत छ: क्लस्टर बनाए गए हैं, जिसमें ग्राम पंचायत मूसाखेड़ी, गोंडीघोघरा, देहगुड़, मेंढाछिंदवाड़, दाभोना एवं ग्राम पंचायत सातनेर में शिविर आयोजित किए जाएंगे।

जनपद पंचायत भीमपुर अंतर्गत छ: क्लस्टर बनाए गए हैं, जिसमें ग्राम पंचायत देसली, खैरा, चकढाना, भीमपुर, पाटरैयत एवं ग्राम पंचायत चांदू में शिविर आयोजित किए जाएंगे।

जनपद पंचायत भैंसदेही अंतर्गत पांच क्लस्टर बनाए गए हैं, जिसमें ग्राम पंचायत मच्छी, थपोड़ा, पलासपानी, चिल्कापुर एवं ग्राम पंचायत काटोल में शिविर आयोजित किए जाएंगे।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.