Betul : घोड़ाडोंगरी क्षेत्र के युवा आदिवासी नेता ने मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद

आज बैतूल जिले के भीमपुर में प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह पहुंचे और उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय को पेसा एक्ट के माध्यम से अनुसूचित जाति क्षेत्र के लोगों को दिए अधिकारों की जानकारी दी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि अब हमने ग्रामसभा को और सशक्त बना दिया है । वनोपज बेचने तेंदूपत्ता संग्रहण करने पत्थर खदान की अनुमति लेने के लिए आदिवासी भाई बहनों को प्राथमिकता दी जाएगी। ग्रामसभा अपने क्षेत्र में यह सब काम खुद कर सकेगी ।प्रदेश के मुखिया के जिले में पधारने पर घोड़ाडोंगरी क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में भाजपा नेता कार्यकर्ता और जनता मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में पहुंचे ।

इस अवसर पर घोड़ाडोंगरी क्षेत्र के युवा आदिवासी नेता दीपक उईके ने फूल माला पहनाकर मुख्यमंत्री महोदय का सवागत किया। दीपक उईके ने भी मंच पर सहभागिता की और अपना उद्बोधन दिया उन्होंने मुख्यमंत्री के सामने आदिवासी वर्ग की बातें ,उनकी मांगे और इस क्षेत्र की जनता क्या चाहती है इसके बारे में मुख्यमंत्री महोदय को अवगत कराया। अनुसूचित वर्ग के लोगो को दिये अधिकारों, सम्मान के लिए मुख्यमंत्री महोदय का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.