बैतूल कलेक्टर के निर्देश : डिलेवरी वाली महिला को अनावश्यक रैफर नही किया जाये

प्रसव के मामलों में अनावश्यक रैफरल न हो

रैफर होने पर प्रसूता के साथ पार्टोग्राफ अनिवार्य रूप से भेजा जाए

मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए सुरक्षित प्रसव को दिया जाएगा बढ़ावा

एनीमिया मुक्त युवा अभियान में सघनता से की जाए बच्चों की स्क्रीनिंग- कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित

जिले की सामुदायिक स्वास्थ्य संस्थाओं में होने वाले प्रसव के मामलों को अनावश्यक रैफर करने की व्यवस्था पर नियंत्रण किया जाएगा। अब प्रत्येक रैफर प्रकरण में प्रसूता का पार्टोग्राफ आवश्यक रूप से रैफर किए जाने वाले अस्पताल को भेजना होगा। पार्टोग्राफ एक प्रिंटेड पैराग्राफ होता है जो प्रसव के विभिन्न चरणों को प्रस्तुत करता है। सोमवार को आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों से प्रसवों के रैफरल मामलों की गहन समीक्षा की गई। साथ ही प्रसव के दौरान प्रसूताओं की हुई मौत के कारणों की भी बारीकी से छानबीन की गई। इस दौरान स्वास्थ्य अधिकारियों से कहा गया कि वे प्रत्येक प्रसव के मामले का पार्टोग्राफ तैयार करें एवं यह सुनिश्चित करें कि सामुदायिक स्वास्थ्य संस्था से या जिला अस्पताल से प्रसव के मामले अनावश्यक अन्य स्वास्थ्य संस्थाओं को रैफर न किए जाएं।

बैठक में कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने एवं शासकीय संस्थाओं में शत प्रतिशत सुरक्षित प्रसव संपन्न कराने के लिए स्टाफ को आवश्यकतानुसार प्रशिक्षित करने पर भी जोर दिया।

एनीमिया मुक्त युवा अभियान में सघनता से स्क्रीनिंग करने के निर्देश

बैठक में एनीमिया मुक्त युवा अभियान की समीक्षा के दौरान स्क्रीनिंग के कम प्रतिशत वाले विकासखंडों में स्क्रीनिंग कार्य में प्रगति लाने के कलेक्टर द्वारा निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि यदि कहीं चूक हुई है तो पुन: स्क्रीनिंग करवाई जाए। उन्होंने कहा कि आंगनबाडिय़ों अथवा स्कूलों से ड्रॉप आउट बच्चों की एनीमिया स्क्रीनिंग पर भी विशेष ध्यान दिया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि इस तरह के बच्चे स्क्रीनिंग से न छूटें। यदि कहीं वंशानुगत सिकलसेल एनीमिया के लक्षण पाए जाते हैं तो ऐसे बच्चों की सिकलिंग जांच अवश्य कराई जाए।

शत प्रतिशत टीकाकरण के निर्देश
——————————
बच्चों के नियमित टीकाकरण कार्य की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि कोई भी बच्चा टीकाकरण से न छूटे। टीकाकरण के अभाव में किसी बच्चे के स्वास्थ्य को नुकसान न हो, इस बात के लिए स्वास्थ्य विभाग का मैदानी अमला सजग रहे। टीकाकरण कार्य में लापरवाही मिलने पर दोषी कर्मचारी के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने कहा कि टीकाकरण कार्य की नियमित समीक्षा की जाएगी।

बैठक में विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति की भी समीक्षा की गई। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री अभिलाष मिश्रा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेश बौद्ध, सिविल सर्जन डॉ. एके बारंगा सहित जिला स्तर के चिकित्सा अधिकारी एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी मौजूद थे।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.