Betul 166 दिव्यांगो का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
जिले के जनपद शिक्षा केंद्र घोड़ाडोंगरी में सर्व शिक्षा अभियान के तहत आयोजित ब्लॉक स्तरीय चिकित्सा मूल्यांकन एवं उपकरण चिन्हांकन शिविर का आयोजन बालक अंग्रेजी शाला घोड़ाडोंगरी में किया गया।शिविर का शुभारंभ पूर्व संसदीय सचिव रामजीलाल उइके, भाजपा नेता विशाल बत्रा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नरेंद्र महतो, कांग्रेस मंडलम अध्यक्ष अशोक राठौर ,नगर परिषद अध्यक्ष मीरा उइके, जनपद उपाध्यक्ष ज्ञान सिंह परते ,पूर्व सरपंच नंदकिशोर उइके ,नगर परिषद उपाध्यक्ष सोनू खनूजा ,संजय साल्वे द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। शिविर में जानकारी देते हुए बीआरसी पी सी बोस ने बताया कि ब्लॉक में 301 दिव्यांग बच्चे हैं उन्होंने संकुल बार भी जानकारी दी कि किस संकुल में कितने बच्चे दिव्यांग हैं। आज शिविर में 166 दिव्यांग बच्चों द्वारा पंजीयन कराया गया और उनके स्वास्थ्य का परीक्षण चिकित्सकों द्वारा किया गया। शिविर को संबोधित करते हुए पूर्व संसदीय सचिव रामजी लाल उइके ने कहा कि मोदी जी ने विकलांग से नाम बदलकर अब दिव्यांग कर दिया है जिले में जगह जगह शिविर लगाकर दिव्यांगों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है। भाजपा नेता विशाल बत्रा ने कहा कि किसी व्यक्ति में दिव्यांगता होती है तो कोई ना कोई अन्य गुण उसमें ईश्वर देता है इसलिए किसी को कम नहीं समझना चाहिए ।जनपद उपाध्यक्ष ज्ञान सिंह परते ने कहा कि हमारा प्रयास है शासन की योजनाओं का लाभ सभी को मिले इसके लिए हम हमेशा तैयार हैं सहयोग के लिए तैयार हैं। नगर परिषद अध्यक्ष मीरावंती उइके ने कहा कि शिविर के माध्यम से दिव्यांग बच्चों का उपचार हो रहा है उन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचे और उनका जीवन स्तर सुधर है यही हमारा लक्ष्य है ।कार्यक्रम में मंच संचालन नितेश राठौर ने किया ।