Bethk :सवा माह बाद भी नगर परिषद की प्रथम बैठक का इंतजार,बैठक न होने से विकास कार्य पड़े ठप

 

पार्षद सुरेन्द्र चौहान का आरोप
जनता के टेक्स का परिषद में हो रहा दुरुपयोग परिषद के कमरे की रिपेयरिंग रंगाई पुताई कराने से अच्छा बंद बड़ी स्ट्रीट लाइट को बदलकर नगर की गलियां को रोशन करे

घोड़ाडोंगरी –चुनाव के लगभग सवा माह बीतने के बाद भी नगर परिषद घोड़ाडोंगरी की प्रथम बैठक सम्पन्न नही हुई जिससे चुने हुए पार्षदों को अपने अपने वार्डो में किये गए विकास कार्यो के वादों को पूरा करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है
जानकारी के अनुसार घोड़ाडोंगरी नगर परिषद के साथ सम्पन्न हुए चुनाव में शाहपुर ,मुलताई सहित अन्य स्थानों में बैठक सम्पन्न होकर पार्षदों द्वारा दिये गए प्रस्ताव में अनुमोदन कर स्वीकृति के लिए शासन के पास भिजवा दिया गया है लेकिन उसी के विपरीत घोड़ाडोंगरी नगर परिषद गठन के सवा महीने बीतने के बाद भी पार्षदों के साथ साथ जनता भी विकास कार्यो के इंतजार की बाट जोह रही है
नगर परिषद घोड़ाडोंगरी में वर्तमान में सड़क के दोनों तरफ नाली निर्माण ,गलियों में सड़क,कई जगह स्ट्रीट लाइट,छोटे छोटे नालों में रपटा निर्माण ,जैसी मूलभत सुविधाओं की दरकरार है इसी के साथ चुनाव के समय पार्षदों में भी अपने अपने वार्डो में विकास कार्य करवाने के वादे किए थे लेकिन अब बार बार उन्हें भी जनता को जवाब देना मुश्किल पड़ रहा है
नगर परिषद की इस लेटलतीफी के लिए पार्षद सुरेंद्र चोहान से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि कई दिनों से पार्षदों ने अपने वार्डो के विकास के लिये प्रस्ताव परिषद में दे दिए है लेकिन अब लापरवाही के कारण आज तक बैठक सम्पन्न नही हुई जिससे घोड़ाडोंगरी नगर का पूरा विकास कार्य ठप्प पड़ा है इस सम्बन्ध में जब बात की गई तो नगर परिषद में देखा जा रहा है कि अभी जनता के कामो को छोड़कर बस परिषद के रुम को रिपेयरिंग के साथ साथ रंगाई पुताई की जा रही है एक तरफ जनता मूलभत सुविधाओ के लिए परेशान है और वही दूसरी तरफ परिषद में बिना मतलब जनता टेक्स के पैसों का दुरुपयोग हो रहा है

खैर अब सवा महीने बाद भी यदि नगर परिषद की प्रथम बैठक आयोजित नही की जा रही तो कही न कही ये परिषद में प्रमुख पद में बैठे प्रतिनिधियो की घोर लापरवाही नजर आती है और ये प्रदर्शित करती है कि वो जनता के प्रति गम्भीर नही है

सीएमओ ब्रजकिशोर शर्मा का कहना है कि 30 सितंबर को बैठक करने पर विचार चल रहा है

Get real time updates directly on you device, subscribe now.