कालेज के गोद लिए गांव में निकाली जागरूकता रैली -गांव को गोद लेकर जागरूकता कार्यक्रम कर रहे एन.एस.एस. के स्वयंसेवक

सभी गरीबो को मिलेगी जमीन – देखे वीडियो

शासकीय कॉलेज शाहपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना की संयुक्त इकाई द्वारा कॉलेज के प्राचार्य प्रो एम.डी. वाघमारे के निर्देशन में एवं प्रो ज्योति वर्मा के नेतृत्व में जागरूकता कार्यक्रम के तहत पर्यावरण, मतदान, शिक्षा और स्वास्थ्य संबंधित जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ संजय बाणकर ने बताया कि कॉलेज के गोद ग्राम बांकाखोदरी में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम वासियों को पर्यावरण, मतदान, शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति रैली निकल कर जागरूक किया। जागरूकता रैली मे मुख्य रूप से डॉ सुभाष वर्मा, विवेक राठौर, सौरभ गुप्ता, पूजा जांगड़े, संजय कहार, भागीरथ खांडागरे,एवं स्वयंसेवक प्रियंका चौहान,रुपाली भलावी, ममता इवने,खुशी, क्षमा अरवारे, सचिन बारस्कर आशीष नवरे, पंकज खातरकर गौरव चौरे सहित 40 स्वयंसेवक उपस्थित थे।

दुनिया की सबसे बुजुर्ग नन फ्रांस की ल्‍यूसायल रैंडॉ का 118 वर्ष की आयु में निधन

Get real time updates directly on you device, subscribe now.