Avvyvstha *नपा अध्यक्ष ने किया वार्ड का दौरा* *आंगनवाड़ी केंद्र में अव्यवस्था देख नाराज हुए नपा अध्यक्ष*

आमला. शहर के वार्डो में समस्या ही समस्या है। जनहित से जुड़ी इन समस्याओं का समाधान करने नगरपालिका अध्यक्ष ने पहल शुरू की है। नपाध्यक्ष नितिन गाडरे द्वारा प्रतिदिन एक वार्ड का दौरा कर लोगों से चर्चा की जा रही है, ताकि आमजनता की इन समस्याओं को परिषद की बैठक में प्रमुखता से रखा जा सके। इसी कड़ी में शुक्रवार को नगरपालिका अध्यक्ष श्री गाडरे ने वार्ड क्रमांक 13 भीमनगर का दौरा किया। यहां नाली, सफाई और सड़क की व्यवस्थाओं को देखा और नागरिकों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी।साथ ही आंगनवाड़ी केंद्र में एक भी बच्चे को न पाकर नपा अध्यक्ष ने नाराजगी व्यक्त की तथा आंगनवाड़ी केंद्र में तमाम अव्यवस्था देख कर सभी नाराज हुए।वार्ड 13 की झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगो ने बताया कि हमारे क्षेत्र में 1 से 5 वर्ष तक के लगभग 30 से 35 बच्चे है इन बच्चों के नाम आंगनवाड़ी में दर्ज है सहायिका बच्चों को लेने कभी नही आती न ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आज तक झुग्गी झोपड़ी क्षेत्र में पहुंची है।इन बच्चों के नाम का पोषण आहार और मध्यान्ह भोजन तो निकलता है पर बच्चों तक नही पहुंचता तथा इनकी उपस्थिती उपस्थिति रजिस्टर में दर्शायी जाती है और इन बच्चों के हिस्से की निकलने वाली राशि सांठ गांठ कर परियोजना अधिकारी तक पहुंचाई जाती है साथ ही समूह के माध्यम से निकलने वाली राशि का बड़ा हिस्सा भी परियोजना अधिकारी को जाता है।आंगनवाड़ी के आसपास रहने वाले लोगो ने बताया कि सहायिका और कार्यकर्ता के द्वारा बच्चों के हिस्से का मध्यान्ह भोजन फेंका जाता है जिससे जरूरतमंद तक वह नही पहुंच पाता है।साथ ही उन्होंने बताया कि आंगनवाड़ी केंद्र मंगलवार से लगातार तीन दिन तक बंद था जब नपा अध्यक्ष ने परियोजना अधिकारी को फोन किया तब आनन फानन में केंद्र खोला गया हमारे पत्रकार जब आज दोपहर 12:30 बजे केंद्र पर पहुंचे तब भी एक भी बच्चे वहां नही पाए गए।आज ही वार्ड क्रमांक 9 की पार्षद खुशबू अतुलकर जब उनके वार्ड के आंगनवाड़ी केंद्र में पहुंची तो पाया कि वहां भी एक भी एक भी बच्चा नही था इस पर वार्ड पार्षद ने नाराजगी व्यक्त की उल्लेखनीय है कि वे एक बच्चे का वजन करवाने पहुंची थी उन्होंने आंगनवाड़ी के सम्बंध में परियोजना अधिकारी से चर्चा कर नाराजगी जताई।
इधर वार्ड क्रमांक 13 के वार्डवासियों ने नपा अध्यक्ष को बताया कि वर्तमान में पानी निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने से नालियों और बरसात का पानी घरों में घुस रहा है। नालियां जगह-जगह से टूट चुकी है। कहीं-कहीं पर नाली कच्ची है। जिसके कारण गंदा पानी जमा रहता है और दुर्गंध उठती है। गंदे पानी से मच्छर पनपने के कारण बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ गया है। नपाध्यक्ष ने शीघ्र ही नाली निर्माण कराये जाने का आश्वासन वार्डवासियों को दिया।
वार्ड में नियमित सफाई नहीं होने की बात भी वार्डवासियों ने नपाध्यक्ष के समक्ष रखी। वार्डवासी शारुख शेख,अहमद शेख, सबुदीन अली ने बताया कि सफाई कर्मचारी मेन रोड़ की सफाई करके लौट जाते है। गलियों में कचरा पड़ा रहता है। लोगों को स्वयं ही इन गलियों की सफाई करनी पड़ती है। नालियों की भी महीनों तक सफाई नहीं होती। इसके अलावा मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी समस्याओं को भी वार्डवासियों ने नपाध्यक्ष के सामने रखा। जिस पर नपाध्यक्ष श्री गाडरे द्वारा प्रत्येक वार्ड में साफ सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि गलियों में सफाई कर्मचारियों को भेजकर सफाई कराई जाये। सफाई व्यवस्था में लापरवाही बर्दास्त नहीं की जायेगी।
शीघ्र नाली बनाये जाने का दिया आश्वासन वार्ड में सर्वाधिक नाली की समस्या है। इस समस्या को नगरपालिका अध्यक्ष ने मौके पर पहुंचकर भी देखा और वार्डवासियों को आश्वस्त किया कि शीघ्र ही नालियों का निर्माण कराया जायेगा। जहां-जहां नालियां टूटी-फूट है और जहां नालियों का अभाव है, उन स्थानों पर नाली निर्माण के लिए प्रस्ताव बनाकर तैयार किया जायेगा। फिलहाल सफाई कर्मचारियों को नगरपालिका अध्यक्ष ने नालियों की सफाई कर पानी निकासी की उचित व्यवस्था बनाये जाने के निर्देश दिये। इस दौरान नपाध्यक्ष श्री गाडरे के साथ पार्षद अमित हुरमाड़े, युवक कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रदीप कोकाटे, मोनू पाटिल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.