शासकीय महाविद्यालय सारणी में मनाया गया सशस्त्र झंडा दिवस

 शासकीय महाविद्यालय सारनी में प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी *सशस्त्र झंडा दिवस* मनाया गया महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ प्रमिला वाधवा ने बताया कि, प्रति वर्ष 7 दिसंबर को सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया जाता है। जिसमें जनता में टोकन, वाहन ध्वज वितरित कर शहीदों, आश्रितों, परिजनों इत्यादि के लिए धन एकत्रित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी श्री प्रदीप पंद्राम ने कहा की,

सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर महाविद्यालय को जो टारगेट दिया था उस से बढ़कर कुल ₹1110 एकत्रित किया गया है। जिसे कलेक्टर कार्यालय बैतूल में सैनिकों के नाम पर जमा किया जाएगा। इस अवसर पर डॉ हरीश लोखंडे ने बताया कि स्टाफ एवं छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़कर टोकन लेकर सहयोग किया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के श्री दिनकर लिखितकर, श्रीमती अर्चना महाले, श्रीमती कविता धोटे, श्रीमती ज्योति भावरासे, श्रीमती लक्ष्मी नागले, श्रीमती निकिता सोनी,

समस्त महाविद्यालय स्टाफ, राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवक देवेंद्र नरवरे एवं महाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.