Shiksha : कक्षा 6वी में प्रवेश के लिए आवेदन 25 दिसम्बर तक आमंत्रित

 

कक्षा 5 वी में अध्ययनरत जनजातीय वर्ग, विशिष्ट पिछड़ी जनजाति, विमुक्त जनजातियां, घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ समुदाय के अलावा वे बच्चे जिन्होंने अपने माता-पिता को वामपंथी उग्रवाद, कोविड आदि के कारण खो दिया है तथा दिव्यांग एवं दिव्यांग माता-पिता की संतान, अनाश्रित तथा ऐसे भूमिदाता जिन्होंने विद्यालय भवन के लिए भूमि दान की है ऐसे विद्यार्थियों से कक्षा 6 वीं में प्रवेश के लिए आवेदन 25 दिसम्बर तक आमंत्रित किये गये हैं।

आवेदन MPTAASC PORTAL की वेबसाइट https://www.tribal.mp.gov.in/ MPTAASC पर ऑनलाइन किये जा सकते हैं।

सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग नर्मदापुरम ने उक्त जानकारी देते हुए बताया है कि मध्यप्रदेश शासन जनजातीय कार्य विभाग द्वारा मध्यप्रदेश स्पेशल एंड रेसिडेंशियल एकेडमिक सोसायटी भोपाल अंतर्गत संचालित विशिष्ट आवासीय विद्यालय यथा कन्या शिक्षा परिसर, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय एवं आदर्श आवासीय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कक्षा 6 वीं में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन 25 दिसम्बर तक आमंत्रित किये गये हैं।

प्रवेश परीक्षा 29 जनवरी 2023 को प्रात: 10 बजे से दोपहर एक बजे तक जिले में निर्धारित परीक्षा केन्द्र ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय नर्मदापुरम, कन्या शिक्षा परिसर पवारखेड़ा, शासकीय उत्कृष्ट उमावि केसला, शासकीय उमावि विद्यालय पथरोटा, सनखेड़ा, सुखतवा एवं शासकीय उमावि विद्यालय जमानी में होगी।

 

Decision : नाबालिक बच्ची का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को 20 साल की सजा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.